25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SURAT NEWS DAYRI: सात दिवसीय जया-पार्वती व्रत शुरू

आषाढ़ शुक्ल एकादशी मंगलवार से सात दिवसीय जया-पार्वती व्रत की शुरुआत अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन, गुजरात प्रदेश युवा इकाई के अध्यक्ष के तौर पर सूरत के युवा कपड़ा व्यापारी सुनील गोयल की नियुक्ति

2 min read
Google source verification
SURAT NEWS DAYRI: सात दिवसीय जया-पार्वती व्रत शुरू

SURAT NEWS DAYRI: सात दिवसीय जया-पार्वती व्रत शुरू

सूरत. आषाढ़ शुक्ल एकादशी मंगलवार से सात दिवसीय जया-पार्वती व्रत की शुरुआत हो गई। कोरोना गाइडलाइन के मुताबिक शहर के कई मंदिरों में नवविवाहिताएं, युवतियों व कन्याओं ने विधिविधान से व्रत-पूजन की शुरुआत कर दी है।
जया-पार्वती व अलूणा व्रत की शुरुआत पर मंगलवार सुबह शहर के विभिन्न क्षेत्र स्थित शिवालयों व अन्य मंदिरों में नवविवाहिताएं, युवतियां व कन्याएं सज-संवरकर पहुंची और भगवान शिव व पार्वती की सामूहिक रूप से पूजा-आराधना की। हालांकि जया-पार्वती व्रत के दौरान कोरोना गाइडलाइन के पालन की अपील भी विभिन्न मंदिर प्रबंधन की ओर से की गई है।


कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण


सूरत. भाजपा के गुजरात प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल के एक वर्षीय कार्यकाल मंगलवार को पूर्ण होने पर सूरत महानगर में भाजपा की ओर से कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान सूरत महानगरपालिका के सभी वार्डों में भाजपा महानगर इकाई व क्षेत्रीय पार्षदों की ओर से विभिन्न सेवा गतिविधि के कार्यक्रम आयोजित किए गए।

सुनील गोयल बने प्रदेश अध्यक्ष


सूरत. अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन, गुजरात प्रदेश युवा इकाई के अध्यक्ष के तौर पर सूरत के युवा कपड़ा व्यापारी सुनील गोयल की नियुक्ति की गई है। राजस्थान में सीकर जिले के नीमकाथाना प्रवासी गोयल की प्रदेश अध्यक्ष पद पर नियुक्ति अग्रवाल युवा सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज जिंदल ने अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय महामंत्री विनोद अग्रवाल व गुजरात प्रदेश अध्यक्ष रामकरण बाजारी की अनुशंषा से की है।

सेमिनार में दी जानकारी


सूरत. पूज सूरत सिंधी पंचायत की ओर से महिला शाखा के सहयोग से महिला विशेष सेमिनार का ायोजन किया गया। सेमिनार में कुंडलिनी योग ट्रेनर चित्रा वसियाणी ने मौजूद महिलाओं व युवतियों को ड्रेस सेंस, टॉक सेंस समेत अन्य आवश्यक विषयों की जानकारी दी। सेमिनार के दौरान महिला शाखा की सिम्मी जगवानी, सोनिया अडनानी समेत अन्य पदाधिकारी महिलाएं सक्रिय रही।