28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SURAT NEWS DAYRI: सुदीक्षा माता 24 को सूरत आएगी

संत निरंकारी मिशन की आध्यात्मिक प्रमुख निरंकारी सद्गुरु माता सुदीक्षा महाराज राजस्थान और गुजरात की आध्यात्मिक यात्रा के तहत 24 जनवरी को सूरत आएगी

2 min read
Google source verification
SURAT NEWS DAYRI: सुदीक्षा माता 24 को सूरत आएगी

SURAT NEWS DAYRI: सुदीक्षा माता 24 को सूरत आएगी

सूरत. संत निरंकारी मिशन की आध्यात्मिक प्रमुख निरंकारी सद्गुरु माता सुदीक्षा महाराज राजस्थान और गुजरात की आध्यात्मिक यात्रा के तहत 24 जनवरी को सूरत आएगी। उनके सानिध्य में 24 जनवरी को सुबह 11 बजे से उधना-मगदल्ला रोड स्थित वीर नर्मद दक्षिण गुजरात विश्वविद्यालय के एक्?ीबिशन ग्राउन्ड पर निरंकारी सत्संग समारोह आयोजित किया जाएगा। समारोह की तैयारियां सूरत मंडल की ओर से जारी है।

हेरीटेज़ ऑफ सूरत थीम पर अग्रवाल प्रीमियर लीग आज से


सूरत. अग्रवाल विकास ट्रस्ट द्वारा अग्रवाल प्रीमियर लीग-2023 का आयोजन शुक्रवार से अलथान केनाल रोड स्थित एलआर पटेल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में किया जाएगा। टूर्नामेंट के दौरान मैदान को हेरिटेज़ ऑफ सूरत की थीम पर सजाया जाएगा। इसके लिए मैदान में तैयार विशेष गैलरी में सूरत की ऐतिहासिक धरोहर के बारे में बताया जाएगा एवं भविष्य के सूरत की झांकी भी सजाई जाएगी। टूर्नामेंट में सभी दर्शकों को थैला देकर प्लास्टिक फ्री सूरत का संदेश ट्रस्ट की ओर से दिया जाएगा। 22 जनवरी तक आयोजित टूर्नामेंट में डे-नाइट मैच स्वच्छता थीम आधारित होंगे। टूर्नामेंट में समाज की कुल 12 टीम खेलेगी।


राजेश भारूका अग्रवाल संगठन के दोबारा राष्ट्रीय महामंत्री बने


सूरत. अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन की राष्ट्रीय कोर कमेटी की बैठक इंदौर के रविन्द्र नाट्य गृह ऑडिटोरियम में मंगलवार को रखी गई थी। बैठक में राष्ट्रीय कार्यकारिणी का पुनर्गठन किया गया। इसमें सर्वसम्मति से सूरत से राजेश भारूका को पुन: राष्ट्रीय महामंत्री बनाया गया। संगठन के राष्ट्रीय चेयरमैन प्रदीप मित्तल एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता ने कोर कमेटी की बैठक में नए राष्ट्रीय पदाधिकारियों की घोषणा की।

सरदारशहर सुपरकिंग टीम बनी विजेता


सूरत. पारीक यूथ क्लब की ओर से पारीक प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट-6 का आयोजन भेस्तान स्थित सांई फकीर मैदान में किया गया। टूर्नामेंट में समाज की 12 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के उद्घाटन व समापन समारोह में समाज के कई आमंत्रित सदस्यों व मेहमानों ने भाग लिया। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला सरदारशहर सुपरकिंग और किंग्स इलेवन, नोहर के बीच में खेला गया। जिसमें सरदारशहर सुपरकिंग टीम विजेता बनी। समारोह में विजेता, उपविजेता टीम के अलावा बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों को सम्मानित किया गया।

जरुरतमंदों को मिलेगा आश्रय


सूरत. शहर में रोजगार पाने के लिए आने वाले युवकों के आवास-भोजन की व्यवस्था का जिम्मा श्रीस्वामीनारायण संप्रदाय ने उठाने का निश्चय किया है। इस आशय से वराछा में किरण चौक विस्तार में श्री सरदारधाम संचालित निर्माणाधीन श्रीस्वामीनारायण मंदिर में 13 मंजिला संकुल का निर्माण भी करवाया जा रहा है। इसकी जानकारी गुरुवार शाम योगीचौक स्थित श्रीस्वामीनारायण मंदिर प्रांगण में स्वामी नित्यस्वरूपदास महाराज ने पत्रकार वार्ता में दी।

भागवत कथा की पूर्णाहुति आज


सूरत. सचिन-तलंगपुर क्षेत्र में आयोजित पंच दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन शिवनगर के मंगलवारी बाजार में किया गया। व्यासपीठ से श्रीधाम वृंदावन के राघवेंद्राचार्य महाराज ने श्रोताओं का कथा का रसपान कराया। कथा की पूर्णाहुति शुक्रवार को होगी। कथा आयोजन में यजमान वेदप्रकाश पांडेय, यज्ञाचार्य पं. सोनु तिवारी, अनिल शुक्ला, मिथलेश पांडेय, अनिल पटेल, उमानाथसिंह, श्याम गुप्ता, डॉ. राजेश वर्मा, धीरज पटेल आदि सक्रिय है।