
SURAT NEWS: नागपंचमी आज, मां मनसादेवी को मनाएंगे
सूरत. देवउठनी एकादशी के मौके पर शुक्रवार को गोवर्धन की विदाई, तुलसी-शालिग्राम विवाह, अंबे मां के चरण दर्शन, बाबा श्याम का जन्मोत्सव, देव दिवाली और वैवाहिक आयोजनों की धूमधाम शहर में देखने को मिलेगी। इस अवसर पर श्रद्धालु जुना अम्बाजी, अंबिकानिकेतन, श्रीश्याम मंदिर, सूरतधाम समेत अन्य मंदिरों में पहुंचकर दर्शन करेंगे व धार्मिक कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
आषाढ़ शुक्ल एकादशी के मौके पर देवशयन एकादशी का आयोजन किया गया था और चार माह की अवधि के लिए देव शयन अवस्था की वजह से शुभ कार्य बाधित रहे थे। चार माह तक शुभ प्रसंगों पर लगी रोक कार्तिक शुक्ल एकादशी देवोत्थान एकादशी से हटेगी और शुक्रवार को देवउठनी एकादशी धूमधाम से मनाई जाएगी। एकादशी के अवसर पर शहर सहित आसपास के मंदिरों में विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन होंगे और इनमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे। देवउठनी एकादशी के मौके पर शहर में कई स्थानों पर तुलसी विवाह, श्याम जन्मोत्सव, गोवर्धन विदाई समेत अन्य कई धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके अलावा देवउठनी एकादशी के अबूझ सावे के अवसर पर शहर में शादी समेत अन्य मांगलिक कार्यक्रमों के आयोजन भी बड़े पैमाने पर होंगे।
-देव दिवाली पर जगमगाएगा शिवालय
देवउठनी एकादशी के अवसर पर शुक्रवार को शहर के प्रसिद्ध अंबिकानिकेतन में अंबाजी मंदिर एवं बालाजी रोड स्थित जुना अंबाजी मंदिर में सुबह से ही माता के चरण कमल के दर्शन करने के लिए भक्तों की भीड़ जमा होगी। वहीं, स्थानीय लोग देव-दिवाली का त्योहार मनाएंगे। इस दौरान शहर के कतारगांव इलाके में कंतारेश्वर महादेव मंदिर विशेष रूप से सजाया जाएगा। देव-दिवाली पर मंदिर प्रांगण हजारों दीपों की रोशनी से झिलमिलाएगा।
-श्रीश्याम मंदिर, सूरतधाम भी सजेगा
देवउठनी एकादशी के उपलक्ष में श्रीश्याम मंदिर, सूरतधाम में बाबा श्याम का जन्मोत्सव मनाया जाएगा। इस अवसर पर मंदिर प्रांगण का विशेष श्रृंगार श्रीश्याम सेवा ट्रस्ट की ओर से किया जाएगा। वहीं, श्यामप्रेमी संस्थाएं इस मौके पर सुबह में शहर के विभिन्न क्षेत्रों से निशान ध्वज पदयात्रा के साथ श्रीश्याम मंदिर, सूरतधाम पहुंचेंगे। इसके अलावा कई स्थलों पर श्रीश्याम भजन संध्या समेत अन्य कार्यक्रमों के आयोजन भी देवउठनी एकादशी के अवसर पर किए जाएंगे।
Published on:
02 Nov 2022 09:10 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
