
SURAT NEWS: व्यापारिक बैठक में स्वास्थ्य जागरुकता पर जोर
सूरत. सिटीलाइट स्थित माहेश्वरी भवन में रविवार सुबह सूरत मर्कंटाइल एसोसिएशन की साप्ताहिक व्यापारिक बैठक आयोजित की गई। बैठक में कपड़ा कारोबार से जुड़े विभिन्न मुद्दों के साथ-साथ स्वास्थ्य जागरुकता पर सेमिनार और शिविर का आयोजन भी किया गया।
बैठक की जानकारी में एसोसिएशन के प्रमुख नरेंद्र साबू ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान 15 से ज्यादा मामले कोर कमेटी व पंच पैनल के समक्ष रखे गए। बाद में स्वास्थ्य जागरुकता सेमिनार में डॉ. अल्पना जैन ने संबोधन में समय-समय पर शारीरिक जांच अनिवार्य रूप से कराए जाने की बात कही और बताया कि शारीरिक जांच कराए जाने से भविष्य में बड़े खर्च से बचने की गुंजाइश ज्यादा रहती है। बैठक में सूरत लिटरेरी फाउंडेशन के हीरेन व युवराज ने 22 से 24 दिसंबर तक आयोजित होने वाले सूरत लिटफेस्ट-2024 की जानकारी दी। इस मौके पर सूरत मर्कंटाइल एसोसिएशन के अशोक गोयल, राजीव ओमर, आत्माराम बाजारी, महेश पाटोदिया, हेमंत गोयल, दुर्गेश टिबडेवाल, सुरेंद्र अग्रवाल, रामकिशोर बजाज, राजेश गुरनानी, संदीप अग्रवाल, बंसत माहेश्वरी, अमित तापडिया आदि मौजूद थे।
परमाणु विखंडन शृंखला में सफलता हासिल
सूरत. काकरापार एटोमिक पावर प्रोजेक्ट की इकाई ने पहली बार क्रांतिकता (स्वपोषी परमाणु विखंडन शृंखला प्रतिक्रिया) में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। यह सफलता केएपीपी ने एटोमिक एनर्जी रेगुलेटरी बोर्ड की सभी शर्तों को पूर्ण कर हासिल की। इससे पहले प्लांट सिस्टम की सुरक्षा संबंधी समीक्षा की गई थी और बाद में मंजूरी दी गई। काकरापार एटोमिक पावर प्रोजेक्ट-4 देश में स्थापित 700 मेगावाट के सोलह स्वदेशी प्रेसराइज्ड हैवी वॉटर रिएक्टर की श्रेणी में शामिल है। इस मौके पर एनपीसीआईएल के सीएमडी बीसी पाठक समेत कई अधिकारी मौजूद थे।
श्रेणिक रेजिडेंसी में भागवत कथा 20 से
सूरत. धनुर्मलमास के उपलक्ष में वेसू स्थित श्रेणिक रेजिडेंसी में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ का आयोजन 20 दिसंबर से किया जाएगा। कथा का वाचन हरिद्वार के आनंदवल्लभ पांडेय प्रतिदिन सुबह 10 बजे से करेंगे। इस मौके पर कलश व पोथी यात्रा का आयोजन सोमेश्वर महादेव मंदिर से किया जाएगा।
Published on:
17 Dec 2023 08:42 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
