18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SURAT NEWS: जीईबी की टीम सौराष्ट्र रवाना

तौकते चक्रवाती तुफान ने गुजरात में सौराष्ट्र के कई जिले-कस्बों में काफी नुकसान पहुंचाया है और वहां पर बिजली व्यवस्था पूरी तरह से ठप हो गई है। प्रदेश के जिले-कस्बों में बिजली आपूर्ति व्यवस्था सुधारने के लिए शुक्रवार को दक्षिण गुजरात बिजली कंपनी के चार सौ से ज्यादा कर्मचारी-अधिकारी रवाना

2 min read
Google source verification
SURAT NEWS: जीईबी की टीम सौराष्ट्र रवाना

SURAT NEWS: जीईबी की टीम सौराष्ट्र रवाना

सूरत. तौकते चक्रवाती तुफान ने गुजरात में सौराष्ट्र के कई जिले-कस्बों में काफी नुकसान पहुंचाया है और वहां पर बिजली व्यवस्था पूरी तरह से ठप हो गई है। प्रदेश के जिले-कस्बों में बिजली आपूर्ति व्यवस्था सुधारने के लिए शुक्रवार को दक्षिण गुजरात बिजली कंपनी के चार सौ से ज्यादा कर्मचारी-अधिकारी रवाना हुए हैं। इस संबंध में कंपनी ने बताया कि तौकते चक्रवाती तुफान ने सूरत समेत दक्षिण गुजरात में भी बड़ा नुकसान किया है और इसमें शामिल बिजली व्यवस्था को दक्षिण गुजरात बिजली कंपनी ने काफी कम समय में सुधारकर लोगों को राहत पहुंचाई है। इसके बाद शुक्रवार को कंपनी के 400 सदस्यों की टीम 40 वाहनों में सभी तरह के आवश्यक संसाधनों के साथ सूरत से भावनगर रो-रो फेरी के माध्यम से रवाना हुई है। सूरत से सौराष्ट्र के लिए रवाना हुई जीईबी टीम शुक्रवार देर शाम से ही तुफान प्रभावित भावनगर, अमरेली, गिरसोमनाथ आदि जिलों के शहर-कस्बे में बिजली व्यवस्था सुधारने की कार्रवाई में सक्रिय हो गए।

लोगों को बांटे मास्क


सूरत. देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीवगांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर शहर-जिला कांग्रेस इकाई की ओर से अलग-अलग स्थलों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसमें डुमस के हळपतिवास में चौर्यासी विधानसभा के कांग्रेस प्रभारी लक्ष्मीकांत पटेल, मुकेश पटेल, हिना डुमसिया, महेश डुमसिया, अंकुर पटेल समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने लोगों को मास्क बांटे हैं।

विश्वनाथ पचेरिया बने राष्ट्रीय महामंत्री


सूरत. अखिल राष्ट्रीय वैश्य महासंगठन के राष्ट्रीय महामंत्री पद पर विश्वनाथ पचेरिया का मनोनयन किया गया है। इनकी नियुक्ति अखिल राष्ट्रीय वैश्य महासंगठन की राष्ट्रीय कोर कमेटी की संस्तुति पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंकुर मित्तल ने की है। विश्वनाथ पचेरिया सूरत में कई सामाजिक-धार्मिक व शैक्षणिक संस्थाओं में सक्रिय है।