
SURAT NEWS: राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने किया सम्मानित
सूरत. इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी, गुजरात शाखा की बुधवार को अहमदाबाद में आयोजित सामान्य सभा में सेवा के क्षेत्र में सक्रिय योगदान देने वाली सूरत की चौर्यासी शाखा समेत अन्य शाखा के प्रतिनिधियों को राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने सम्मानित किया है। राज्यपाल ने इस मौके पर बताया कि अच्छे कर्मों के फल अच्छे ही मिलते हैं। रेडक्रॉस सोसायटी के सभी कार्यकर्ता सेवा के क्षेत्र में बेहतर सेवा-सहयोग करते हैं और इसकी मिसाल कायम है। सेवा अपना धर्म है और सेवा के क्षेत्र में रेडक्रॉस सोसायटी राज्य के सभी जिलों में अच्छा कार्य कर रही है। इस मौके पर आयोजित समारोह में इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी चौर्यासी शाखा के
डॉ. प्रफुल्ल शिरोया के अलावा डॉ. जगदीश चावड़ा, दिनेश पटेल, चेतनसिंह चौहान आदि पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया। समारोह में स्वास्थ्य आयुक्त मीना शाह, डॉ. अजय देसाई, डॉ. प्रकाश परमार, संजय शाह समेत अन्य पदाधिकारी व मेहमान मौजूद थे।
मार्गदर्शन सेमिनार में देंगे जानकारी
सूरत. श्रीसमस्त गुजरात ब्रह्म समाज श्री दयालजी अनाविल केळवणी मंडल की ओर से उच्च स्तरीय प्रशासनिक सेवा परीक्षा की तैयारियां कर रहे समाज के युवकों के लिए मार्गदर्शन सेमिनार का आयोजन 29 मई को किया जाएगा। सेमिनार ब्रह्म एकेडमी की ओर से सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक मजूरागेट स्थित श्रीदयालजी अनाविल केळवणी मंडल परिसर में आयोजित होगी और इसमें अनिल वेदाणी, संजय रावल आदि संबोधित करेंगे।
करियर मार्गदर्शन शिविर आयोजित
सूरत. श्रीसूरत राणा महिला समाज फोरम प्रेरित श्रीयुवा राणा समाज की ओर से नानपुरा स्थित जीवनभारती स्कूल के रंग उपवन में समाज के युवक-युवतियों के लिए शैक्षणिक करियर मार्गदर्शन शिविर का आयोजन बुधवार को किया गया। शिविर के उद्घाटन मौके पर विधायक अरविंद राणा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सुरेश मास्टर समेत अन्य आमंत्रित मेहमान मौजूद थे। शिविर में भाविक पटेल, पार्थ पटेल, भावेश पटेल आदि ने उपस्थित युवक-युवतियों को संबोधित किया।
Published on:
19 May 2022 04:52 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
