
SURAT NEWS: वाइब्रेंट गुजरात के प्री-इवेंट समिट में 35 हजार करोड़ का निवेश
भरुच. औद्योगिक दृष्टि से प्रगति की राह पर तेजी से आगे बढ़ रहे भरुच जिले की आगामी दिनों में कायापलट होने की तैयारी है। दो महीने पहले वाइब्रेंट भरुच में 18 हजार करोड़ के निवेश के बाद अब वाइब्रेंट गुजरात के प्री-इवेंट समिट के तहत 35 हजार करोड़ के निवेश की घोषणा शनिवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की मौजूदगी में की गई। जिले समेत राज्य में निवेश के लिए करार करने वाली केमिकल व पेट्रोकेमिकल कंपनियों में जीएनएफसी, जीएसएफसी, एलएनजी प्रेटोनेट आदि शामिल है।
शहर के कॉलेज रोड स्थित एक होटल में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया, राज्य के उद्योग मंत्री बलवंतसिंह राजपूत, वित्त मंत्री कनू देसाई समेत उद्योग जगत के लोगों की मौजूदगी में वाइब्रेंट गुजरात की प्री-इवेंट समिट आयोजित की गई। इसमें केमिकल्स एवं प्रेट्रो केमिकल्स में वैश्विक सहयोग व व्यापार के अवसर तथा इस क्षेत्र में उत्पन्न होने वाले प्रवाह व नवीन प्रणाली सहित विविध विषयों पर विस्तार के साथ चर्चा की गई। उल्लेखनीय है कि भरुच जिले के दहेज व वागरा में पीसीपीआईआर की स्थापना की गई है। केमिकल व प्रेट्रो केमिकल के क्षेत्र की विविध कंपनियों ने जिले व राज्य में कुल 35 हजार करोड़ से ज्यादा का निवेश किया है, इसमें 75 प्रतिशत राशि का निवेश भरुच जिले में होगा।
: अकेले तवरा रोड पर 500 करोड़ का निवेश -
दो माह पहले वाइब्रेंट भरुच जिला के तहत 18 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा के एमओयू किए गए थे। इसमें केमिकल व इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में सबसे ज्यादा एमओयू हुए थे। इसमें जिले व भरुच शहर के नजदीक तवरा रोड पर 500 करोड़ रुपए का निवेश विभिन्न कंपनियों ने किया था।
: इन कंपनियों ने किया इतना पूंजी निवेश -
कंपनी निवेश (करोड़ रुपए में)
जीएनएफसी 5694
जीएसएफसी 5000
दीपक फर्टिलाईजर 1956
प्रेट्रोनेट एलएनजी 21358
जीएफएल 300
बीजासन 250
जीसीपीटीसीएल 175
कुल 34733
Published on:
23 Dec 2023 09:39 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
