13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SURAT NEWS: माहेश्वरी सेवा सदन का हुआ लोकार्पण

परवत पाटिया में आईमाता रोड पर नवनिर्मित श्रीमाहेश्वरी सेवा सदन का लोकार्पण

less than 1 minute read
Google source verification
SURAT NEWS: माहेश्वरी सेवा सदन का हुआ लोकार्पण

SURAT NEWS: माहेश्वरी सेवा सदन का हुआ लोकार्पण

सूरत. परवत पाटिया में आईमाता रोड पर नवनिर्मित श्रीमाहेश्वरी सेवा सदन का लोकार्पण सोमवार को विधिविधान से किया गया। भवन के उद्घाटन मौके पर मालेगांव के आचार्य पंडित कैलाश चंद्र दायमा एवं उनकी टीम ने पांच दिवसीय विधिवत पूजा-अर्चना की और सोमवार को भवन परिसर में हवन पूर्णाहुति के साथ लोकार्पण किया गया। भवन के लोकार्पण अवसर पर गौ पूजन, कन्या पूजन आदि के आयोजन भी किए गए। इस ौदारन भवन के अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण सोनी, सचिव रामेश्वरलाल तापडिय़ा, कोषाध्यक्ष शैलेश चांडक, राजेश बाहेती, ट्रस्टी त्रिलोक गांधी, पूसाराम भूतड़ा, श्याम राठी, रामअवतार जाजू, अशोक बाहेती, भंवरलाल राठी, श्यामलाल झंवर, अशोक राठी, सुरेंद्र सोनी, राजेश राठी, विजय सारड़ा, रामगोपाल गांधी के अलावा समाज के रामरतन भूतड़ा, द्वारकाप्रसाद मारू, गजानंद राठी, मदनलाल टावरी, रामस्वरूप जाजू, रामअवतार साबू आदि मौजूद थे।

नवरात्रि के गरबे विसर्जित


सूरत. शारदीय नवरात्र पर्व के उपलक्ष में शहर में आश्विन शुक्ल प्रतिपदा से स्थापित किए गए सैकड़ों गरबे सोमवार को विसर्जित किए गए। इस दौरान पुणा-सीमाड़ा क्षेत्र में एक मंदिर परिसर में क्षेत्र के श्रद्धालुओं ने घर-घर व गली-सोसायटी में स्थापित किए गए गरबे लाकर विसर्जित किए। इसी तरह से शहर के अन्य क्षेत्र के मंदिरों में भी सोमवार को गरबों का विसर्जन किया गया।