
SURAT NEWS: राजेंद्र राठौड़ के स्वागत की तैयारियां जारी
सूरत. वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती के उपलक्ष में रविवार को पराक्रम सेवा संस्थान की ओर से शहर के पांडेसरा क्षेत्र में आयोजित क्षत्रिय एकता महासम्मेलन में राजस्थान विधानसभा प्रतिपक्ष उपनेता राजेंद्र राठौड़ भी भाग लेंगे। राठौड़ के सूरत आगमन पर चुरु नागरिक परिषद ने उनके स्वागत की विशेष तैयारियां की है और इस सिलसिले में शहर के परवत पाटिया क्षेत्र स्थित एक रेस्टोरेंट में परिषद की आवश्यक बैठक भी रखी गई।
बैठक में चुरु नागरिक परिषद के संस्थापक चेयरमैन रमेश लोहिया ने बताया कि 1990 से लगातार चुरु से विधायक चुने जा रहे भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ रविवार को सूरत आएंगे। इस अवसर पर चुरु नागरिक परिषद की ओर से अभिनंदन समारोह आयोजित किया जाएगा। जयपुर से सूरत एयरपोर्ट पहुंचने पर उनका परिषद समेत अन्य कई संस्थाओं की ओर से स्वागत किया जाएगा और बाद में वे शहर में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। चुरु नागरिक परिषद की ओर से शाम पांच बजे वेसू स्थित फ्लोरेंस बिल्डिंग परिसर में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया जाएगा। आयोजन संबंधी अन्य कार्यक्रम की जानकारी भी बैठक में दी गई। इस अवसर पर चुरु नागरिक परिषद के अध्यक्ष गोविंद बजाज, सचिव किशोर बजाज, पूर्व अध्यक्ष विमलभाई, पवन शर्मा, निर्मलभाई आदि मौजूद थे।
-दर्शन करने जाएंगे श्रीश्याम मंदिर, सूरतधाम
राजस्थान सरकार के पूर्व केबिनेट मंत्री व भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ के रविवार को सूरत आगमन के मौके पर कई कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई है। इस संबंध में आयोजन से जुड़े कैलाश हाकिम व विक्रमसिंह शेखावत ने बताया कि राजस्थान विधानसभा प्रतिपक्ष उपनेता राजेंद्र राठौड़ सुबह साढ़े दस बजे सूरत एयरपोर्ट पर उतरेंगे और यहां पर उनका स्वागत किया जाएगा और बाद में दोपहर एक बजे राजस्थानी समाज के साथ विभिन्न विषयों पर चर्चा करेंगे। शाम चार बजे डुमस रोड स्थित अग्रवाल प्रगति ट्रस्ट के अग्र एक्जोटिका पहुंचेंगे और वहां से श्रीश्याम मंदिर, सूरतधाम में दर्शन करने जाएंगे। इसके बाद शाम सात बजे पांडेसरा में आयोजित क्षत्रिय एकता महासम्मेलन में शामिल होंगे।
Published on:
28 May 2022 08:35 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
