
SURAT NEWS: राजस्थान पत्रिका के अभियान हरयाळो गुजरात बैनर का विमोचन
सूरत. मानसून के दौरान प्रतिवर्ष राजस्थान पत्रिका की ओर से आयोजित किए जाने वाले अभियान हरयाळो गुजरात के बैनर का सोमवार को विमोचन किया गया। इस मौके पर राजस्थान पत्रिका कार्यालय में पर्यावरण प्रेमी बसंत खेतान के अलावा शाखा प्रबंधक संदीप जैन, संपादकीय प्रभारी प्रदीप जोशी समेत स्टॉफ व अन्य लोग मौजूद थे।गौरतलब है कि प्रत्येक वर्ष मानसून के दौरान राजस्थान पत्रिका पाठकों व जन-जन के बीच हरयाळो गुजरात अभियान के साथ पहुंचता है और उन्हें पौधारोपण के प्रति प्रेरित किया जाता है। सूरत महानगर समेत आसपास के शहर-कस्बों में कई पर्यावरण प्रेमी व सामाजिक संस्थाएं हरयाळो गुजरात अभियान में पिछले कई वर्षों से जुड़ती रही है। इस दौरान इन संस्थाओं के सदस्य आवासीय सोसायटी के अलावा अन्य कई स्थानों पर छांवदार पौधों के अलावा अन्य कई किस्म के पौधों का रोपण करते हैं। इस वर्ष भी मानसून के दौरान शहर की कई संस्थाएं राजस्थान पत्रिका के हरयाळो गुजरात अभियान के साथ जुड़ेगी।
एमआई साउथ-वेस्ट के पदाधिकारियों ने ली शपथ
सूरत. महावीर इन्टरनेशनल साउथ-वेस्ट का शपथग्रहण कार्यक्रम रविवार शाम एक होटल में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में प्रार्थना प्रस्तुति डॉ. पूनम गुजरानी आदि ने दी और स्वागत भाषण निवर्तमान चेयरमैन सुशील लूणिया ने किया। इसके बाद नव मनोनीत टीम में चेयरमैन अजय बरड़िया, सचिव नरेश अब्बानी व कोषाध्यक्ष विजय बुरड़ सहित अन्य पदाधिकारियों शपथ ग्रहण की।
रक्तदान शिविर कल
महावीर इंटरनेशनल, मॉडलटाउन शाखा की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन बुधवार को सारोली कपड़ा बाजार स्थित राधारमण टेक्सटाइल मार्केट में किया जाएगा। शिविर का आयोजन सुबह 11 से शाम 5 बजे तक किया जाएगा।
Published on:
12 Jun 2023 09:53 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
