23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SURAT NEWS: 25 स्थानों पर चला तलाशी अभियान

-ट्रेज़र हंट ऑन व्हील्स का आयोजन    

less than 1 minute read
Google source verification
SURAT NEWS: 25 स्थानों पर चला तलाशी अभियान

SURAT NEWS: 25 स्थानों पर चला तलाशी अभियान

सूरत. अग्रवाल विकास ट्रस्ट युवा शाखा की ओर से रविवार को ट्रेज़र हंट ऑन व्हील्स कार्यक्रम का आयोजन सिटीलाइट स्थित महाराजा अग्रसेन भवन में किया गया। इस अनूठे आयोजन में अग्रवाल समाज की 41 टीमों के कुल 164 खिलाड़ियों ने भाग लिया। ट्रेजर हंट कार्यक्रम में शामिल सभी प्रतियोगियों को शहर के विभिन्न क्षेत्र स्थित 25 स्थलों पर जाकर पहले से सौंपे गए टास्क को पूरा करना था। कार्यक्रम की शुरुआत महाराजा अग्रसेन भवन से की गई। प्रतियोगिता में स्वाति- उमंग अग्रवाल की टीम ने 2 घंटे व 40 मिनट में सबसे पहले यह टास्क पूरा किया और विजेता बने। ट्रेज़र हंट ऑन व्हील्स कार्यक्रम के संयोजकों में प्रणय चौधरी, ऋषभ चौधरी, उमंग अग्रवाल, संवेद पंसारी आदि शामिल थे। कार्यक्रम के समापन पर विजेताओं को ट्रॉफी दी गई। इस मौके पर ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय सरावगी, सचिव राजीव गुप्ता, सहसचिव अनिल अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, युवा शाखा अध्यक्ष नीरज अग्रवाल समेत अन्य सदस्य व पदाधिकारी मौजूद थे।

एक सौ एक यूनिट रक्त संग्रहित


सूरत. मारवाड़ी युवा मंच, सूरत एवं जागृति शाखा की ओर से रक्तदान-अमृत महोत्सव के अन्तर्गत रविवार को वेसू स्थित सूर्या लाइफ स्टाइल सोसायटी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। न्यू सिविल हॉस्पिटल ब्लड बैंक टीम के सहयोग से शिविर में कुल 127 जनों ने रक्तदान के लिए पंजीकरण करवाया। इनमें से एक सौ एक जनों ने रक्तदान किया। इन रक्तदाताओं में पांच ऐसे युवा भी शामिल रहे, जिन्होंने पहली बार रक्तदान किया। शिविर में पार्षद रश्मि साबू, संस्था के रणजीत चौधरी, प्रेरणा भाऊवाला, मारवाड़ी युवा मंच, सूरत के अध्यक्ष प्रकाश बिंदल, सचिव विनय केजरीवाल, जागृति शाखा अध्यक्ष समता जैन, सचिव स्वाति चौधरी के अलावा शाखा के पदाधिकारी व सूर्या लाइफ स्टाइल सोसायटी के सदस्य मौजूद थे।