
SURAT NEWS: श्रीश्याम भजन संध्या में झूमे श्याम भक्त
सूरत. श्रीश्याम मंदिर, सूरतधाम प्रांगण में बुधवार रात आयोजित श्रीश्याम भजन संध्या में श्रीश्याम भजनों की सरिता बही। इस दौरान सैकड़ों श्यामभक्त रससागर में गोते लगाते रहे। इससे पूर्व श्रीरामकथा में व्यासपीठ से विजयकौशल महाराज ने प्रभु श्रीराम के आदर्श जीवन चरित्र की महिमा श्रद्धालुओं को सुनाई और बताया कि भक्तों से ही भगवान का अस्तित्व है। श्रीश्याम सेवा ट्रस्ट की ओर से श्रीश्याम मंदिर, सूरतधाम प्रांगण में आठ दिवसीय श्रीश्याम आशीर्वाद महोत्सव इन दिनों जारी है। महोत्सव के अन्तर्गत आयोजित श्रीराम कथा में गुरुवार को भगवान श्रीराम के विवाह एवं अहिल्या की कथा श्रद्धालुओं को सुनाई गई। इस दौरान व्यासपीठ से विजयकौशल महाराज ने बताया कि भक्तों पर जब-जब संकट आता है तब-तब वो भगवान को पुकारते हैं। भक्त की करुण पुकार सुनकर भगवान को उनका संकट हरना पड़ता है। महाराज ने कथा में बताया कि अहिल्या को सारे समाज ने त्याग दिया था, परन्तु वो भगवान के भरोसे रही तो भगवान ने उनका उद्धार किया। भूल करना अपराध नहीं है, बल्कि एक भूल को बार-बार करना अपराध है। इस मौक़े पर आयोजन के संयोजक योगेश जाखलिया, ट्रस्ट के ओमप्रकाश सिहोटिया, रामअवतार सिहोटिया, सुरेंद्र तोलासरिया, राकेश खटोड़, मुकेश गाड़ोदिया, सोनू अग्रवाल सहित कई पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे।
-श्याम श्याम बोलो श्याम...
श्रीश्याम आशीर्वाद महोत्सव में श्रीरामकथा के बाद पंडाल में शाम सात बजे से आयोजित भजन संध्या में वाराणसी से आए गायक संजीव शर्मा व कलाकारों ने प्रस्तुति दी। भजन संध्या में श्याम श्याम बोलो श्याम...आदि भजनों पर श्रद्धालु झूमते रहे और श्यामभक्ति के रससागर में गोते लगाते रहे। शुक्रवार को शाम चार बजे से श्रीरामकथा होगी और उसके बाद आयोजित भजन संध्या में कोलकाता के जयशंकर चौधरी प्रस्तुति देंगे।
Published on:
25 May 2023 09:23 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
