
SURAT NEWS: खाटूधाम में जमेगा श्रीश्याम अखाड़ा
सूरत. श्रीश्याम सरकार परिवार ट्रस्ट, सूरत की ओर से भाद्रपद शुक्ल एकादशी के उपलक्ष में बाबा श्याम के दरबार खाटूधाम में श्रीश्याम अखाड़ा का आयोजन 16 सितम्बर से किया जाएगा। श्रीश्याम अखाड़ा महासंकीर्तन के दौरान देश के 49 भजन गायक भजनों की लगातार प्रस्तुति देंगे।
ट्रस्ट के योगेश बंसल ने बताया कि खाटूधाम स्थित श्रीश्याम सेवा ट्रस्ट संचालित हैदराबाद धर्मशाला में बाबा श्याम के शृंगारित दरबार के समक्ष श्रीश्याम अखाड़ा महासंकीर्तन की शुरुआत 16 सितम्बर की शाम सवा सात बजे से की जाएगी। इस मौके पर खाटूधाम के मोहनदास महाराज व दांताधाम के रमाप्रकाश दाधीच विशेष रूप से मौजूद रहेंगे। श्रीश्याम अखाड़ा के दौरान अखंड ज्योत, छप्पनभोग, पुष्पवर्षा, फूलों की होली आदि विभिन्न कार्यक्रमों के बीच देशभर के 49 भजन गायक भजनों की प्रस्तुति देंगे। श्रीश्याम अखाड़ा महासंकीर्तन की तैयारियों में ट्रस्ट परिवार के सूरत के राजू लोहिया, सुरेंद्र अग्रवाल, विशाल अग्रवाल, नवीन अग्रवाल, सुशील शर्मा, मनोज बगडिय़ा, संदीप बंसल, पंकज गुप्ता, मुंबई की गीतांजलि त्यागी, सोमवीर मान आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता सक्रिय है।
अभिनव सामायिक का आयोजन
सूरत. पर्युषण महापर्व के तीसरे दिन सोमवार को तेरापंथ युवक परिषद परवत पाटिया की ओर से अभिनव सामायिक का आयोजन तेरापंथ भवन में साध्वी डॉ. ज्योतिप्रज्ञा, मानसप्रज्ञा आदि के सानिध्य में किया गया। परिषद अध्यक्ष चंद्रप्रकाश परमार ने बताया कि अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद की 350 शाखाएं पूरे देश मे प्रतिवर्ष पर्युषण महापर्व के दौरान अभिनव सामायिक का आयोजन करवाती है। इस मौके पर साध्वी ने बताया कि जैन धर्म मे सामायिक का विशेष महत्व है। सामायिक को समता की साधना और आत्मा को निर्मल करने का महत्वपूर्ण उपक्रम है। सामायिक में व्यक्ति 48 मिनट के लिए सारे सांसारिक कार्यो का त्याग करअध्यात्म साधना में लीन होता है।
Published on:
06 Sept 2021 07:14 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
