
SURAT NEWS: श्रीश्याम मिलन महोत्सव मनाएंगे, बाबा को रिझाएंगे
सूरत. फाल्गुन मास के उपलक्ष में श्रृंगार मित्र मंडल की ओर से श्रीश्याम मिलन महोत्सव 11 फरवरी को मनाया जाएगा। महोत्सव का आयोजन वेसू स्थित श्रृंगार रेजिडेंसी के श्रृंगार गार्डन में होगा। इस मौके पर भक्ति भाव के साथ-साथ सामाजिक सरोकार की झलक भी दिखाई देगी। सोसायटी के अध्यक्ष विपिन गर्ग एवं पूर्व अध्यक्ष मुकेश जागेटिया ने बताया कि श्रीश्याम मिलन महोत्सव के दौरान खाटू वाले बाबा श्याम का दरबार श्रृंगार गार्डन में सजाया जाएगा। श्रृंगारित दरबार के समक्ष शनिवार शाम सात बजे अखंड ज्योत प्रज्जवलित की जाएगी। इसके बाद भजन संध्या की शुरुआत होगी। इसमें स्थानीय गायक आकाश करनानी के अलावा जबलपुर से शिवानी वधावन व मेरठ से प्रीति सरगम सिंह द्वारा भजन एवं धमाल की प्रस्तुति दी जाएगी। महोत्सव में छप्पन भोग, सवामणि, इत्रफुहार, बाबा का खजाना लक्की ड्रा आदि के आयोजन भी होंगे। महोत्सव के अगले दिन 12 फरवरी रविवार को सोसायटी से निशान ध्वज पदयात्रा निकाली जाएगी। जो विभिन्न मार्ग से होकर श्रीश्याम मंदिर, सूरतधाम पहुंचेगी। महोत्सव की तैयारियों में मंडल के विमल अग्रवाल, सुभाष अग्रवाल, गोपी पटवारी. मनीष तांबके, संजय अग्रवाल समेत अन्य सदस्य सक्रिय है।
प्ले फॉर वेलफेयर... क्रिकेट टूर्नामेंट कल से
सूरत. एकल युवा द्वारा दो दिवसीय एकल क्रिकेट लीग-5 टूर्नामेंट का आयोजन 11 व 12 फरवरी को वेसू में सीबी पटेल क्रिकेट एकेडमी में किया जाएगा। विजेता टीम को दी जाने वाली एकल ट्रॉफी का विमोचन बुधवार देर शाम डुमस रोड स्थित अग्र एक्जोटिका के क्रिस्टल हॉल में किया गया। कार्यक्रम संयोजक मनीष पंसारी ने बताया कि प्ले फॉर वेलफेयर सूत्र के साथ टूर्नामेंट में 38 टीमें भाग लेगी। टूर्नामेंट से एकत्र राशि एकल वनबंधु परिषद द्वारा संचालित एकल विद्यालय के कोष में दी जाएगी। टूर्नामेंट में लड़कों की 32 व लड़कियों की 6 टीमें भाग लेगी। एकल ट्रॉफी के विमोचन मौके पर लड़कों की सभी टीमों ने एक-एक एकल विद्यालय व लड़कियों की सभी टीमों ने एक-एक संस्कार शिक्षा केंद्र एक वर्ष के लिए गोद लिए हैं। विमोचन कार्यक्रम का संचालन निर्मल नागदा ने किया। इस मौके पर महेश मित्तल, विद्याकर बंसल, राजेश गोयल, कुंज पंसारी, रोहन कनोडिया, कपीश खाटुवाला, बालकिशन अग्रवाल, गौतम प्रजापति, ऋषभ अग्रवाल एवं एकल अभियान के सभी आयाम एकल वनबंधु परिषद, एकल श्रीहरि वनवासी विकास ट्रस्ट, एकल ग्रामोत्थान फाउंडेशन और महिला समिति के वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित थे।
Published on:
09 Feb 2023 08:56 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
