
SURAT NEWS: मौन रैली कल, उमड़ेंगे हजारों जन
सूरत. पालिताणा स्थित शत्रुंजय तीर्थ पर असामाजिक तत्वों की गतिविधि व झारखंड स्थित सम्मेद शिखर को पर्यटन स्थल घोषित करने के मामले सकल जैन समाज की ओर से मंगलवार को सूरत महानगर में मौन रैली निकालकर मुखर प्रदर्शन किया जाएगा। रैली में समाज के हजारों महिला-पुरुष शामिल रहेंगे। इस आशय की जानकारी रविवार शाम पार्ले पॉइंट स्थित श्रीजैन दिगम्बर विद्या-सुधा भवन में सकल जैन समाज की ओर से आयोजित पत्रकार वार्ता में दी गई।
वार्ता में समाज के प्रबुद्धजनों ने बताया कि देशभर में जैन समाज के पवित्र तीर्थ स्थल पालिताणा स्थित शत्रुंजय तीर्थ व झारखंड स्थित सम्मेद शिखर तीर्थ को अपवित्र करने के दुष्प्रयासों का व्यापक स्तर पर विरोध किया जा रहा है। दिल्ली में इस सिलसिले में समाज के लोग अनशन पर बैठकर सरकार के निर्णय को वापस लने की मांग कर रहे हैं। सूरत महानगर में पालिताणा स्थित शत्रुंजय तीर्थ पर असामाजिक तत्वों की गतिविधि व झारखंड स्थित सम्मेद शिखर को पर्यटन स्थल घोषित करने के मामले में सकल जैन समाज की ओर से मंगलवार सुबह नौ बजे पार्ले पोइंट स्थित सरगम शॉपिंग सेंटर से मौन रैली निकाली जाएगी। मौन रैली में जैन समाज के चारों श्वेताम्बर, दिगम्बर, स्थानकवासी व तेरापंथ संप्रदाय के महिला-पुरुष हजारों की संख्या में शामिल होंगे और समाज के पवित्र तीर्थस्थलों पवित्रता व गरिमा बनाए रखने की मांग जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपकर सरकार से करेंगे। मौन रैली सरगम शॉपिंग सेंटर से अठवालाइंस स्थित जिला सेवा सदन जाएगी।
जैन समाज का झलका गुस्सा
सूरत. पालिताणा स्थित शत्रुंजय तीर्थ पर असामाजिक तत्वों की गतिविधियों एवं झारखंड में सम्मेद शिखर तीर्थस्थल को पर्यटन क्षेत्र घोषित करने से नाराज जैन समाज का आक्रोश रविवार सुबह शहर की सडक़ों पर झलका। इस दौरान समाज के हजारों लोग एकत्र होकर सडक़ों पर आ गए और उन्होंने पालिताणा स्थित शत्रुंजय तीर्थ पर असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर लगाम लगाने व झारखंड में सम्मेद शिखर तीर्थस्थल को पर्यटन क्षेत्र घोषित किए जाने के निर्णय को वापस लेने की मांग सरकार के समक्ष की। हालांकि यह रैली जैन समाज के किसी संगठन की नहीं थी बल्कि समाज के लोगों में पवित्र तीर्थस्थलों के अनादर से उमड़ा स्वाभाविक आक्रोश था। वहीं, सकल जैन समाज की ओर से मौन रैली का आयोजन शहर में मंगलवार सुबह किया जाएगा।
Published on:
02 Jan 2023 10:06 am
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
