24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SURAT NEWS: यातायात मुश्किल से उबरने का हल, यहां बने फ्लाइओवर ब्रिज

-श्रीश्याम मंदिर, सूरतधाम के सामने ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए स्थाई समिति की बैठक में ब्रिज बनाने की उठी मांग  

less than 1 minute read
Google source verification
SURAT NEWS: यातायात मुश्किल से उबरने का हल, यहां बने फ्लाइओवर ब्रिज

SURAT NEWS: यातायात मुश्किल से उबरने का हल, यहां बने फ्लाइओवर ब्रिज

सूरत. शहर में जन-जन की आस्था के केंद्र श्री श्याम मंदिर, सूरतधाम के निकट श्री श्याम सर्कल यातायात के बोझ से लदा रहता है। सर्कल पर चौतरफा यातायात के बोझ को हलका करने के लिए अब यहां फ्लाइओवर ब्रिज निर्माण की मांग उठने लगी है। इस मांग की पैरवी क्षेत्रीय पार्षद ने सूरत महानगर पालिका की स्थाई समिति के समक्ष की है।शहर में कुछ ही वर्षों में यातायात के बोझ से सदैव व्यथित रहने वाले चौराहों में वेसू के वीआईपी रोड स्थित श्रीश्याम मंदिर, सूरतधाम के सामने श्रीश्याम सर्कल चौराहा भी शामिल है। इस चौराहे पर बीआरटीएस, सिटी बस रुट के ट्रैफिक के अलावा क्षेत्रीय सिटीलाइट-भरथाणा, पांडेसरा-बमरोली, अलथान-भीमराड़, वेसू-आभवा क्षेत्र के सैकड़ों वाहनों की आवा-जाही रहती है। इसके नतीजन श्री श्याम सर्कल पर ट्रैफिक का दबावज्यादातर समय में देखने को मिलता है, उसमें भी शाम के समय यह दबाव कुछ अधिक हो जाता है। इस संबंध में क्षेत्रीय लोगों की मांग को ध्यान में रख क्षेत्रीय पार्षद व स्थाई समिति की सदस्य रश्मि साबू ने यह विषय सूरत महानगर पालिका की स्थाई समिति के समक्ष बैठक में रखा। साबू ने बताया कि चौराहे पर ट्रैफिक दबाव तो दूर करने के लिए यहां फ्लाईओवर ब्रिज का निर्माण करवाया जाना चाहिए।

-सैकड़ों वाहनों की आवा-जाही

इस चौराहे पर बीआरटीएस, सिटी बस रुट के ट्रैफिक के अलावा क्षेत्रीय सिटीलाइट-भरथाणा, पांडेसरा-बमरोली, अलथान-भीमराड़, वेसू-आभवा क्षेत्र के सैकड़ों वाहनों की आवा-जाही रहती है। इसके नतीजन श्री श्याम सर्कल पर ट्रैफिक का दबाव ज्यादातर समय में देखने को मिलता है, उसमें भी शाम के समय यह दबाव कुछ अधिक हो जाता है।