
SURAT NEWS: सरकारी नियमों की जटिलता को समझाया
सूरत. साप्ताहिक व्यापारिक बैठक में रविवार को सूरत मर्कंटाइल एसोसिएशन के सदस्य व्यापारियों को आगामी एक अप्रेल से ई-वे बिल, आर्बिट्रेशन एक्ट समेत अन्य सरकारी नियमों की जटिलता के बारे में विस्तार से जानकारी देकर समझाया गया। एसोसिएशन के प्रमुख नरेंद्र साबू ने बताया कि सूरत कपड़ा मंडी के व्यापारियों को आर्बिट्रेशन एक्ट की धारा के माध्यम से व्यापार करना चाहिए ताकि उनकी रकम फंसने से रोकी जा सकें। बैठक में सीए आकाश अग्रवाल ने आगामी एक अप्रेल से ई-वे बिल नियम में फेरफार, टैक्सपेयर के एग्रीगेट टर्नओवर समेत अन्य कई तरह के सरकारी कर विभाग के नियमों की जानकारी दी। बैठक में आत्माराम बाजारी, सुरेंद्र अग्रवाल, महेश पाटोदिया, हेमंत गोयल, राजकुमार चिरानिया, राजीव ओमर, मनोज अग्रवाल, संजय अग्रवाल, केवल असीजा, अरविंद जैन, मुकेश अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, गौरव भसीन, जितेंद्र सुराणा, संदीप गुप्ता आदि मौजूद थे।
वर्किंग वुमेन होस्टल का लोकार्पण
सूरत. अग्रवाल समाज ट्रस्ट द्वारा वर्किंग वुमेन होस्टल का लोकार्पण रविवार सुबह अडाजन स्थित परशुराम गार्डन के पास किया गया। इस मौके पर महापौर हेमाली बोघावाला, विधायक झंखना पटेल, गोविंदप्रसाद सरावगी, किशोर बिंदल, सुमन गाडिया के अलावा ट्रस्ट के पदाधिकारी व अन्य सदस्य बड़ी संख्या में मौजूद थे। कार्यक्रम में सीए फाइनल में देशभर में अव्वल रही राधिका का भी सम्मान किया गया।
मेगा किड्स कॉम्पीटिशन आयोजित
सूरत. महाराजा अग्रसेन भवन संचालित जहांगीरपुरा-दांडी रोड स्थित महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल स्कूल में मेगा किड्स कॉम्पीटिशन का आयोजन रविवार सुबह किया गया। इस दौरान शहर के विभिन्न क्षेत्रों के कई बच्चों ने डांस व ड्रांइग प्रतियोगिता में भाग लिया। बाद में विजेताओं को सम्मानित किया गया। इस मौके पर स्कूल ट्रस्ट कार्यकारिणी के राजेश पोद्दार, अनिल अग्रवाल, गिरीश मित्तल, सुरेश अग्रवाल, राजेश भाऊवाला आदि मौजूद थे।
Published on:
28 Feb 2022 10:05 am
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
