28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SURAT NEWS: अखण्ड ज्योत है अपार माया, श्याम देव की परबल छाया…

श्रीश्याम अखंड ज्योत सेवा समिति द्वारा आयोजित सात दिवसीय श्रीश्याम अखंड ज्योत पाठ

2 min read
Google source verification
SURAT NEWS: अखण्ड ज्योत है अपार माया, श्याम देव की परबल छाया...

SURAT NEWS: अखण्ड ज्योत है अपार माया, श्याम देव की परबल छाया...

सूरत. श्रीश्याम अखंड ज्योत सेवा समिति द्वारा आयोजित सात दिवसीय श्रीश्याम अखंड ज्योत पाठ सोमवार को हर्षोल्लास के साथ प्रारंभ हुआ। समिति के सुशील चिरानिया ने बताया कि वेसू में वीआईपी रोड स्थित श्रीश्याम मंदिर, सूरतधाम के लखदातार हॉल में बाबा श्याम के श्रृंगारित दरबार के समक्ष दोपहर तीन बजे से श्रीश्याम अखंड ज्योत पाठ के रचयिता श्रीचंद्र शर्मा ने गणेश वंदना के साथ पाठ के प्रथम अध्याय की शुरुआत की। इस दौरान अखंड ज्योत है अपार माया, श्याम देव की प्रबल छाया...चौपाई और नन्हा सा फूल हूं मैं तेरे चरणों की धूल हूं मैं...आदि भजनों की प्रस्तुति के साथ प्रथम अध्याय की प्रस्तुति दी गई। समिति के बसंत जालान ने बताया कि इस अवसर पर बाबा श्याम के दरबार शृंगारित दरबार के समक्ष मंगलवार को श्रीश्याम अखंड ज्योत पाठ के दूसरे अध्याय का वाचन किया जाएगा। इससे पूर्व रविवार देर शाम वेसू स्थित रत्नज्योत्ति अपार्टमेंट से बाजे-गाजे के साथ पोथी यात्रा निकाली गई थी जो बाद में विभिन्न मार्ग से होकर श्रीश्याम मंदिर, सूरतधाम पहुंची थी।

शौचालयों की मिलेगी सुविधा


सूरत. शहर के पोश विस्तार वेसू-भरथाना स्थित हळपतिवास के निर्धनजनों के लिए स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत शौचालय निर्माण के लिए साढ़े छह लाख से ज्यादा की राशि मंजूर की गई है। हळपतिवास क्षेत्र के भ्रमण के बाद क्षेत्रीय पार्षद रश्मि साबू ने स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत क्षेत्रीय लोगों के लिए शौचालय निर्माण के प्रयास शुरू किए थे। मंजूर राशि से क्षेत्र में 57 घरों में शौचालयों का निर्माण करवाया जाएगा।

यूथ अवेकिंग मीट आयोजित


सूरत. तेरापंथ युवक परिषद की ओर से यूथ अवेकिंग (एनजीओ मीट) का आयोजन रविवार को सिटीलाइट स्थित तेरापंथ भवन में किया गया। परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयेश मेहता की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में शहर के 51 एनजीओ के प्रतिनिधि शामिल रहे। गायक नीलेश बाफना की देशभक्ति गीत प्रस्तुति के बाद अध्यक्ष गौतम बाफना ने सभी मेहमानों का स्वागत किया और राष्ट्रीय प्रभारी अमित सेठिया ने यूथ अवेकिंग कार्यक्रम की जानकारी दी। इस मौके पर पूर्व उप महापौर नीरव शाह व स्थाई समिति सदस्य रश्मि साबू समेत अन्य आमंत्रित मेहमान विशेष रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम में 17 सितंबर को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय स्तर के रक्तदान शिविर की जानकारी दी गई।