17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

crypto currency scam : गारनेट कॉइन घोटाले में दो और गिरफ्तार

surat news : Two more arrested in garnet coin scam- सीआईडी ने कोर्ट में पेश कर पांच दिन के रिमांड पर लिया

less than 1 minute read
Google source verification
crypto currency scam :  गारनेट कॉइन घोटाले में दो और गिरफ्तार

crypto currency scam : गारनेट कॉइन घोटाले में दो और गिरफ्तार

सूरत. गारनेट क्रिप्टो करेंसी लांच कर निवेशकों के साथ लाखों रुपए की ठगी करने के मामले में सीआईडी क्राइम ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है तथा बुधवार शाम उन्हें अदालत में पेश कर पांच दिन के रिमांड पर लिया है। सीआईडी के मुताबिक सरथाणा जकातनाका मान्य रेसिडेंसी निवासी हितेश वघासिया व कामरेज सुंदरवन सोसायटी निवासी अनिल गोहिल भी गारनेट कॉइन घोटाले में शामिल थे। उन्होंने पूर्व में पकड़े गए रीतेश सोजित्रा व हिरल कोराट व फरार भाविक कोराट के साथ मिल कर रिजर्व बैंक की बिना किसी अनुमति के गारनेट कॉइन लांच किया था। उन्होंने नाना वराछा राजाराम नगर में कार्यालय खोला था और गारनेट कॉइन की वेबसाइट भी बनाई थी। शुरू में एक कॉइन का सात रुपए भाव रख कर प्रमोशन कैम्पेन की थी। जिसमें लोगों को इसमें निवेश करने पर तगड़ा मुनाफा होने का झांसा दिया था। वे लोगो को बताते थे कि कुछ ही दिनों में इसके भाव तीन यूएस डॉलर यानी करीब २०० रुपए हो जाएंगे। लोगो को झांसा देकर उन्होंने २० लाख ५१ हजार रुपए का निवेश करवाया। उसके बाद उनका पैसा लौटाए बिना कार्यालय बंद कर फरार हो गए थे। इस संबंध में शिकायत मिलने पर मामला दर्ज कर रीतेश व हिरल को गिरफ्तार किया था। उनसे पूछताछ के आधार पर सीआईडी ने हितेश व अनिल को गिरफ्तार किया है।