
surat news- गणेश चतुर्थी पर वाहन और इलेक्ट्रोनिक्स आइटम बिके
सूरत
गणेश चतुर्थी पर ज्वैलरी में भी लोगों ने शगुन के तौर पर कम कीमत वाली ज्वैलरी की खरीद की। टु-व्हीलर और फोर व्हीलर में भी लोगों ने खरीद की। हालाकि बीते साल की अपेक्षा कम व्यापार रहा। इलेक्ट्रोनिक्स आइटम में व्यापार ठीक रहा। क्योंकि इलेक्ट्रोनिक्स आइटम की खरीद पर फायनान्स कंपनियों की ओर से विशेष छूट दिेए जाने के कारण लोगो ने टीवी, फ्रीज, वाशिंग मशीन आदि की खरीद की। विशेष डिमांड डिजिटल साउन्ड सिस्टम की रही।
इलेक्ट्रोनिक्स आइटम में ठीक व्यापार
गणेश चतुर्थी का दिन शुभ होने से इस दिन लोगों ने टीवी, फ्रीज सहित अन्य इलेक्ट्रोनिक्स वस्तुए खरीदी। इएमआई और फायनांस कंपनियों की छूट के कारण भी डिमांड रही। ज्यादा डिमांड साउन्ड सिस्टम की रही।
अनिल जेठवानी, इलेक्ट्रोनिक्स आइटम विक्रेता
वाहन कम बिके
इस बार बाजार में मंदी के कारण टु-व्हीलर का व्यापार कम रहा। सामान्य तौर पर गणेश चतुर्थी पर अच्छा व्यापार रहता है लेकिन इस बार कम रहा।
अभय अग्रवाल, टु व्हीलर विक्रेता
शुभ के लिए खरीद
सामान्य तौर गणेश चतुर्थी पर ज्वैलरी की खरीद कम रहती है। लोग शुभ करने के लिए खरीद करते हैं। इस बार भी सामान्य व्यापार रहा।
नैनेश पच्चीगर, ज्वैलर
Published on:
02 Sept 2019 08:36 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
