
SURAT NEWS: उपराष्ट्रपति सूरत आएंगे, तैयारियां हो गई तेज
सूरत. हाल ही में उपराष्ट्रपति पद पर निर्वाचित जगदीप धनखड़ 13 अक्टूबर को नागरिक अभिवादन समारोह में शामिल होने सूरत आएंगे। समारोह का आयोजन राजस्थान-हरियाणा समाज की ओर से घोड़दौडऱोड स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय इंडोर स्टेडियम में शाम सात बजे से किया जाएगा। समारोह के सिलसिले में आयोजक समाज की ओर से तैयारियां जोर-शोर से जारी है। रविवार को इस सिलसिले में पहले भाजपा कार्यालय व बाद में सिटीलाइट स्थित माहेश्वरी भवन में जरूरी बैठक का आयोजन किया गया। भाजपा कार्यालय में आयोजित बैठक में प्रवासी राजस्थानियों के विभिन्न समाज व संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे। यहां पर पार्टी के महामंत्री किशोर बिंदल ने आयोजन संबंधी जानकारी दी। इसके बाद सिटीलाइट स्थित माहेश्वरी भवन में भी बैठक का आयोजन किया गया। यहां पर नागरिक अभिवादन समारोह की तैयारियों के बारे में किशोर बिंदल, पार्षद रश्मि साबू, कैलाश हाकिम, अनुराग कोठारी आदि ने जानकारी दी। बैठक में बताया गया कि 13 अक्टूबर की शाम इंडोर स्टेडियम में आयोजित समारोह में राजस्थान मूल के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के अलावा गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, राजस्थान भाजपा के अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया और गुजरात भाजपा के अध्यक्ष सीआर पाटिल, केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत, कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी, रेल राज्यमंत्री दर्शना जरदोष व सांसद पीपी चौधरी, देवजी पटेल, सीपी जोशी भी समारोह में रहेंगे। समारोह में गायक प्रकाश माली व अन्य भी मंच पर मौजूद रहेंगे।
सजना है मुझे सजना के लिए...कार्यक्रम आयोजित
सूरत. राष्ट्रीय जैन महिला संघ की ओर से करवा चौथ के उपलक्ष में सजना है मुझे सजना के लिए...कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को किया गया। कार्यक्रम में शहर के 10 स्कूल में लड़कियों के लिए वेंडिंग मशीनें भेंट में दी गई। इस मौके पर कई रोचक खेल खेले गए। कार्यक्रम में प्रभा, रजनी, रुपल शाह, अजय अजमेरा, पंकज बूब, पूजा व्यास, सुरेश जोशी, जगदीश, सिंपल, नीरु, सीमा, अवनी, प्रियंका, वंदना, ममता, चंदा आदि मौजूद थी।
क्षेत्रीय समस्या पर बैठक में बनाई योजना
सूरत. परवत पाटिया क्षेत्र में सिरदर्द के समान अनाधिकृत पार्किंग समस्या से निपटने के लिए जन जागृति मंच, परवत पाटिया की बैठक राज रेजिडेंसी परिसर में शनिवार रात आयोजित की गई। बैठक में क्षेत्रीय आवासीय सोसायटी के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में मौजूद रहे और उन्होंने बैठक में अनाधिकृत पार्किंग से पैदा होने वाली समस्याओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद दिनेश राजपुरोहित के प्रयासों पर भी चर्चा की गई और बताया गया कि क्षेत्र के सभी पार्षद सामूहिक रूप से क्षेत्रीय समस्या को निपटाने के लिए आवश्यक उपाय करेंगे तो जल्द ही समस्या दूर होगी और क्षेत्रीय लोगों को राहत मिलेगी।
Published on:
09 Oct 2022 09:43 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
