29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SURAT NEWS: तापी तट पर गंगा घाट से नजारे का दर्शन

ऋषिकेश से आया था दल, सवा लाख बाती से उतारी आरती

2 min read
Google source verification
SURAT NEWS: तापी तट पर गंगा घाट से नजारे का दर्शन

SURAT NEWS: तापी तट पर गंगा घाट से नजारे का दर्शन

सूरत. आषाढ़ शुक्ल सप्तमी के अवसर पर शुक्रवार को तापी नदी का किनारा मानों हरिद्वार-ऋषिकेश में गंगाजी के घाट पर सांध्यवेला में गूंजती महाआरती और उसमें शामिल श्रद्धालुओं के समान दिखाई दिया। तापी जयंती के अवसर पर गंगा आरती के समान तापी आरती का अनूठा आयोजन श्रीअखिल भारतीय जीण माता सेवा संघ की ओर से पाल-अडाजण स्थित तापी-कुबेरेश्वर महादेव मंदिर घाट पर किया गया। इस संबंध में संघ के कार्यक्रम संयोजक दिलीप पटेल ने बताया कि तापी किनारे गंगाजी के समान मंच सजाकर महाआरती की तैयारियां की गई और बाद में सांध्यकाल में श्रद्धाभाव के साथ सभी ने तापी मैया की जय-जयकार के साथ आरती उतारी। इस दौरान विशेष आकर्षण ऋषिकेश से आई वह टीम रही जिसके सदस्य नियमित गंगाजी की आरती उतारते हैं। इससे पूर्व संघ ने मंदिर के निकट घाट व नौकाओं को ध्वजा व पुष्पमाला से शृंगारित कर गौदुग्ध से तापी मैया का अभिषेक किया गया। बाद में तापी की लहरों को 108 मीटर लम्बी चुंदड़ी समर्पित की गई। संघ के रघु खंडेलवाल ने बताया कि इस मौके पर सभी को कोरोना से बचाव के लिए मास्क व सेनेटाइजर भी बांटे गए।



बेटियों की सुरक्षा का शुरू होगा राष्ट्रीय अभियान


सूरत. कॉन्फैडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने शुक्रवार को केंद्रीय महिला कल्याण व बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी से मिलकर व्यापार के साथ-साथ सामाजिक सरोकार की जिम्मेदारी निर्वहन की भी बात कही। इस संबंध में कैट के सूरत से जुड़े सदस्यों ने बताया कि देश के व्यापारियों को अब तक देश के आर्थिक चक्र को मजबूती से चलाए जाने के लिए जाना जाता है, किंतु पूरे देश में व्यापारी एक बड़ा सामाजिक बदलाव लाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान में जुड़कर देश के व्यापारी इसे एक मिशन के रूप में निर्वहन कर सकते हैं। इस दिशा में कैट बहुत जल्द देशभर में महिला सुरक्षा एवं समर्पण का एक वृहद् राष्ट्रीय अभियान शुरू कर एक नई सामाजिक क्रांति का सूत्रपात करेगा।

शपथग्रहण समारोह आयोजित


सूरत. लायंस क्लब ऑफ सूर्य क्रिस्टल की ओर से वेसू स्थित एक होटल में शुक्रवार को शपथग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के दौरान पुणे से आए मेहमान द्वारका जालान ने क्लब की अध्यक्ष सुनीता नाहटा, सचिव शशि जैन, कोषाध्यक्ष शिखा बाफना समेत अन्य पदाधिकारियों को शपथ दिलवाई। समारोह के दौरान चार्टर प्रेसिडेंट रंजु दुग्गड़, मुकेश पटेल, दीपक पखाले, संगीता राठी समेत अन्य पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे।

Story Loader