28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SURAT NEWS: विनीता खेतावत बनी राष्ट्रीय अध्यक्ष

अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन महिला इकाई के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी विनीता खेतावत को सौंपी गई

2 min read
Google source verification
SURAT NEWS: विनीता खेतावत बनी राष्ट्रीय अध्यक्ष

SURAT NEWS: विनीता खेतावत बनी राष्ट्रीय अध्यक्ष

सूरत. अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन महिला इकाई के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी विनीता खेतावत को सौंपी गई है। खेतावत की नियुक्ति अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपालशरण गर्ग ने की है। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के हाल ही में सत्र 2021-24 के चुनाव सम्पन्न हुए हैं। विनीता खेतावत के महिला इकाई के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर गुजरात प्रदेश के पदाधिकारी रामकरण बाजारी, श्रीकृष्ण बंका, गोकुलचंद बजाज, शंकर जालान, महिला इकाई अध्यक्ष सुशीला अग्रवाल, सूरत जिला इकाई अध्यक्ष अनिमा अग्रवाल, अग्रवाल समाज ट्रस्ट महिला इकाई अध्यक्ष अलका अग्रवाल, नारी एकता संस्था की प्रिया अग्रवाल समेत अन्य ने बधाइयां दी है।

ऑनलाइन कार्यशाला आयोजित


सूरत. लर्न, अनलर्न व रिलर्न विषय पर तेरापंथ महिला मंडल की ओर से ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन गत शनिवार को किया गया। कार्यशाला के दौरान वक्ताओं ने सीखने, नहीं सीखने और बार-बार सीखने के अभ्यास पर तरह-तरह से जोर दिया। इस दौरान राष्ट्रीय ट्रस्टी कनक बरमेचा, ज्योति पटावरी, शिल्पा मादरेचा, जयंती सिंघी, पूर्णिमा गादिया समेत अन्य ने उद्बोधन किया।

सेवग अहमदाबाद में सम्मानित


सूरत. गुजरात-राजस्थान मैत्री संघ की ओर से राजस्थान दिवस के उपलक्ष में अहमदाबाद के एक होटल में राजस्थान गौरव सम्मान समारोह का आयोजन मंगलवार को किया गया। समारोह के दौरान विप्र फाउंडेशन सूरत जिला अध्यक्ष घनश्याम सेवग को सामाजिक क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के लिए राजस्थान गौरव सम्मान से गुजरात के शिक्षा मंत्री भुपेंद्रसिंह चुड़ास्मा ने स्मृतिचिह्न भेंटकर सम्मानित किया। समारोह में कई विधायक, पार्षद व आयोजक गुजरात-राजस्थान मैत्री संघ के पदाधिकारियों के अलावा अन्य आमंत्रित मेहमान मौजूद थे।