
surat news अच्छे व्यापार की उम्मीद से वीवर ने शुरू की तैयारी
सूरत
कपड़ा बाजार में आने वाले दिनों में क्रमश: त्यौहारों की खरीद शुरू होने की उम्मीद से वीवर्स ने भी कई क्वॉलिटी का उत्पादन शुरू किया है।
वीवर्स का कहना है कि आने वाले दिनों में टु टोन वाले कपड़ो की मांग रहने की संभावना है। इसके अलावा पोलिएस्टर केटोनिक मोस, पोलिएस्टर केटोनिक विचित्रा और रंगोली शोटिन ज्र्योजेट और नायलोन में चिनोन आदि क्वॉलिटी की डिमांड अच्छी रहने की उम्मीद है। इस कारण वीवर्स ने इन क्वॉलिटी के ग्रे पर ध्यान देना शुरू किया है। अभी तक कम डिमांड होने के कारण वीवर्स ने भी उत्पादन पर ब्रेक लगा दिया था, लेकिन अब बाजार में खरीद शुरू होने के कारण वीवर्स ने भी उत्पादन पर जोर दिया है। वीवर मनोज शाह ने बताया कि बाजार में अभी टु टोन वाले कपड़ो की मांग रहेगी। व्यापारियों की ओर से पूछताछ शुरू हो गइ है। अन्य एक कपड़ा व्यवसायी मुकेश खंडेलिया ने बताया कि आने वाले दिनों में त्यौहार के कारण नायलोन की चिनोन व अन्य क्वॉलिटी में खरीद की उम्मीद है।
Published on:
13 Jul 2019 09:36 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
