
File Image
सूरत। पांडेसरा में ढाई साल की बच्ची से बलात्कार कर हत्या करने के मामले में सिर्फ सात दिन में चार्जशीट पेश करने के साथ मंगलवार को आरोपी के खिलाफ आरोप भी तय कर दिए गए और बुधवार से कोर्ट में सुनवाई भी शुरू हो जाएगी। बुधवार को एक ही दिन में 22 गवाहों के बयान दर्ज किए जाने की संभावना है।
मंगलवार को सबसे पहले कोर्ट में आरोपी गुड्डू यादव के खिलाफ आरोप तय करने की प्रक्रिया हुई। बचाव पक्ष की ओर से भी अधिवक्ता कोर्ट के समक्ष पेश हुए। आरोपी ने अपने खिलाफ के सभी आरोपों को नकार दिया। इसके बाद कोर्ट ने न्यायिक प्रक्रिया शुरू करने का आदेश दिया। अभियोजन पक्ष की ओर से लोकाभियोजक नयन सुखडवाला ने कोर्ट को दस्तावेजी सबूत सौंपे। इसके बाद कोर्ट सुनवाई बुधवार तक टाल दी। अब बुधवार को 22 पंच - गवाह कोर्ट के समक्ष पेश होंगे। गौरतलब है कि दीपावली के दिन यानी 4 नवम्बर को पांडेसरा के वडोद क्षेत्र से ढाई साल की बच्ची लापता हो गई थी। तीन दिन बाद 7 नवम्बर को बच्ची का शव घर से 700 मीटर की दूरी पर झाड़ियों से मिला था। बच्ची के साथ किसी ने बलात्कार कर हत्या करने का खुलासा होने के बाद पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर बलात्कार और हत्या के आरोप में बच्ची के पड़ोस में रहने वाले गुड्डू मधेश यादव को गिरफ्तार कर लिया था। इस मामले में पुलिस ने जल्द से जल्द जांच पूरी कर रिकॉर्ड समय सिर्फ सात दिन में ही सोमवार को कोर्ट में आरोपी के खिलाफ चार्जशीट पेश कर दी थी।
Published on:
17 Nov 2021 12:01 am
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
