
बारिश में जर्जर इमारतों के छज्जे गिर रहे हैं तो भारी बारिश में इमारतें कितनी देर टिकी रह जाएंगी, इसे समझा जा सकता है।

पालनपुर जकात नाका में विद्याकुंज के समीप बहुमंजिला इमारत सांई अमृत में एक फ्लैट का छज्जा गिर गया।

रांदेर जोन में ही अडाजण पाटिया की दिवालीबाग सोसायटी में हुआ। बारिश में सोसायटी की चारदीवारी से सटी जगह पर अचानक खड्डा पड़ गया।