
Surat rainfall : एक इंच बारिश से मौसम सुहाना
सूरत. तीन दिन से जारी बारिश का दौर रविवार को भी जारी रहा। सुबह से शाम तक आसमान में बादल छाए रहने के साथ रुक-रुक कर हुई बारिश से माहौल खुशनुमा हो गया। कॉजवे का जलस्तर और बढ़ोतरी के साथ 6.05 मीटर दर्ज किया गया। रविवार की छुट्टी पर कई लोग परिवार के बारिश का आनंद लेने गौरव पथ और डूमस पहुंचे।
मनपा के फ्लड कंट्रोल विभाग के मुताबिक रविवार सुबह 6 से शाम 6 बजे तक सबसे अधिक 27 मिमी बारिश कतारगाम जोन में हुई। रांदेर जोन में 25 मिमी, सेंट्रल जोन में 10 मिमी, वराछा जोन ए में 16 मिमी, बी में 14 मिमी, लिंबायत जोन में 15 मिमी और अठवा जोन में 18 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि उधना जोन सूखा रहा। शाम को शहर के कुछ क्षेत्रों में हुई तेज बारिश के कारण निचले इलाकों में पानी भर गया और सडक़ें भी जलमग्न हो गईं। तापी नदी के कैचमेंट एरिया तथा उकाई डेम के ऊपरी हिस्से में भी लगातार बारिश के कारण तापी में पानी आने से उकाई का जलस्तर 281.26 फीट पर पहुंच गया। उकाई का इनफ्लो 16,883 और आउटफ्लो 600 क्यूसेक है। काकरापार डेम का जलस्तर रविवार शाम सात बजे 158.70 मीटर तथा कॉजवे का जलस्तर 6.05 मीटर दर्ज किया गया।
Published on:
28 Jul 2019 09:47 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
