16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Surat rainfall : लगी सावन की झड़ी : सूरत में डेढ़ इंच बारिश

सुबह थम-थम कर तो दोपहर बाद जमकर बरसे मेघ, निचले इलाकों के साथ रेलवे अंडरपास में पानी भरा

less than 1 minute read
Google source verification
p

Surat rainfall : लगी सावन की झड़ी : सूरत में डेढ़ इंच बारिश

सूरत. सूरत में सोमवार को भी बारिश का दौर जारी रहा। दिनभर में डेढ़ इंच बारिश से शहर पानी-पानी हो गया। बारिश के कारण जनजीवन पर भी असर पड़ा। कई निचले इलाकों के साथ रेलवे अंडरपास में भी पानी भर जाने से वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।


रविवार शाम के बाद बारिश ने विराम लिया था, लेकिन सोमवार सुबह आसमान में फिर काले बादल छा गए। दोपहर तक रुक-रुक कर बारिश हुई। दोपहर बाद तेज बारिश शुरू हो गई। चार घंटे के दौरान डेढ़ इंच बारिश होने से शहर पानी-पानी हो गया। कई निचले इलाकों और रेलवे अंडरपास में पानी भर गया। एक और नौकरीपेशा लोगों और स्कूली बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ा तो दूसरी ओर कई युवक और बच्चे सड़कों पर बारिश का आनंद लेते नजर आए। मनपा के फ्लड कंट्रोल के मुताबिक सोमवार रात आठ बजे तक सेंट्रल जोन में ४० मिमी, वराछा जोन-ए में 2९ मिमी, बी में 2५ मिमी, रांदेर जोन में 3८ मिमी, कतारगाम जोन में 3९ मिमी, उधना जोन में ३४ मिमी, लिंबायत जोन में 2४ मिमी और अठवा जोन में 3५ मिमी बारिश हुई। कैंचमेंट एरिया में भी लगातार बारिश से कॉजवे का जलस्तर बढ़ता जा रहा है। सोमवार रात आठ बजे कॉजवे का जलस्तर 6.0८ मीटर दर्ज किया गया। ऊकाई बांध का जलस्तर 282.८० फीट, जबकि इनफ्लो ५३४७२ क्यूसेक और आउटफ्लो 600 क्यूसेक है। काकरापार बांध का जलस्तर 159.90 मीटर तक पहुंच गया है। मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को भी सूरत समेत दक्षिण गुजरात में हल्की से तेज बारिश के आसार है।