
SURAT RATHYATRA NEWS: भगवान जगन्नाथ के दर्शन कर हजारों होंगे आज निहाल
सूरत. सूरत महानगर में आषाढ़ बीज मंगलवार को भगवान जगन्नाथ की जय-जयकार की गूंज चहुंओर सुनाई देगी। भ्राता बलराम व बहन सुभद्रा के साथ रथ पर सवार होकर भगवान नगर भ्रमण पर निकलेंगे और हजारों-लाखों श्रद्धालुओं को दर्शन देंगे। शहर में मंगलवार को छह स्थलों से रथयात्रा के आयोजन किए जाएंगे। मुख्य रथयात्रा जहांगीरपुरा स्थित इस्कॉन मंदिर की ओर से रेलवे स्टेशन से दोपहर बाद किया जाएगा।
सूरत रेलवे स्टेशन से जहांगीरपुरा स्थित इस्कॉन मंदिर की 14 किलोमीटर लंबी रथयात्रा की शुरुआत मंगलवार दोपहर तीन बजे से होगी। इस बार रथयात्रा में भगवान की लीलाओं की 20 झांकियां आकर्षण का केन्द्र बनेगी। रथ में सवार भगवान जगन्नाथ, भ्राता बलराम, बहन सुभद्रा की पूजा करने के लिए राज्य सरकार के मंत्री मुकेश पटेल, पूर्व मंत्री व विधायक पूर्णेश मोदी समेत अन्य वहां मौजूद रहेंगे। रथ खींचने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहेंगे। राधा-दामोदर मंदिर प्रबंधन समिति ने बताया कि यात्रा में सैकड़ों देश-विदेश के हरिभक्त भी रहेंगे।0 यह रहेगा रूट :
सूरत रेलवे स्टेशन से जय जगन्नाथ की गूंज के साथ रथयात्रा शुरू होगी और दिल्लीगेट, सहारा दरवाजा, रिंगरोड कपड़ा बाजार, उधना दरवाजा, अठवागेट, रांदेर होते हुए जहांगीरपुरा स्थित राधा-दामोदर इस्कॉन मंदिर पहुंचकर रात नौ बजे यात्रा संपन्न होगी। 14 किमी लंबे यात्रा मार्ग में जगह-जगह भगवान की आरती, पूजा व स्वागत कार्यक्रम विभिन्न संस्था-संगठनों की ओर से किए जाएंगे।
- मंदिर मार्जिन के साथ की गई तैयारियां:
रथयात्रा से पहले सोमवार को मंदिर मार्जिन किया गया। मंदिर प्रांगण में जमा हरिभक्तों ने इस्कॉन मंदिर के कोने-कोने में साफ-सफाई की। इस मौके पर विशेष श्रृंगार के लिए सैकड़ों किलो पुष्प और रोशनी से भी मंदिर को सजाया गया। इसी तरह की तैयारियां अमरोली के लंकाविजय हनुमान मंदिर व वेसू और वराछा के इस्कॉन मंदिर में भी की गईं। जहांगीरपुरा स्थित इस्कॉन मंदिर के अलावा अमरोली, वराछा, महिधरपुरा, पांडेसरा व सचिन में भी मंगलवार को रथयात्राएं निकलेंगी।
-पांच लाख पैकेट प्रसाद तैयार:
सूरत रेलवे स्टेशन से निकलने वाली रथयात्रा के दौरान मार्ग में श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया जाएगा। जहांगीरपुरा स्थित इस्कॉन मंदिर में पांच लाख पैकेट प्रसाद तैयार किया गया है। यह प्रसाद मार्ग में बांटा जाएगा। पांच लाख पैकेट के अलावा एक गाड़ी हलवा व एक गाड़ी फल प्रसाद भी रथयात्रा में रहेगी। वहीं, रास्ते में पानी की व्यवस्था के लिए दो गाड़ी की व्यवस्था मंदिर प्रबंधन की ओर से की गई है।
Published on:
19 Jun 2023 09:39 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
