
SURAT RATHYATRA SPECIAL NEWS: भगवान का हाइड्रोलिक रथ हो गया तैयार
सूरत. आषाढ़ बीज के मौके पर शहर में छह अलग-अलग स्थलों से भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकाली जाएगी। वराछा क्षेत्र स्थित इस्कॉन मंदिर में रथयात्रा की तैयारियां की जा रही है। यहां भगवान का हाइड्रोलिक रथ तैयार किया गया है।भगवान जगन्नाथ, भ्राता बलराम व बहन सुभद्रा के साथ 20 जून मंगलवार को नगर भ्रमण पर निकलेंगे। इस दौरान जहांगीरपुरा स्थित इस्कॉन मंदिर की ओर से सूरत रेलवे स्टेशन, वराछा इस्कॉन मंदिर की ओर से सरथाणा, महिधरपुरा स्थित मोटा गोडिया बाबा गोपाल मंदिर, अमरोली स्थित लंकाविजय हनुमान मंदिर, पांडेसरा व सचिन क्षेत्र में रथयात्रा के आयोजन किए जाएंगे। वराछा स्थित इस्कॉन मंदिर में भगवान के रथ को हाइड्रोलिक तरीके से तैयार किया गया है। नगर भ्रमण के दौरान मार्ग में जरूरत पड़ने पर रथ को छोटा-बड़ा किया जा सकेगा। कई महीनों से रथ की तैयारी मंदिर प्रांगण में की गई है और इसमें चालक के पास ब्रेक लगाने की भी सुविधा रहेगी।
- आठ माह में बनकर हुआ तैयार :
वराछा इस्कॉन मंदिर के हरि मुरारीदास महाराज ने बताया कि यह रथ 33 फीट ऊंचा, 27 फीट लंबा व 17 फीट चौड़ा तैयार किया गया है। रथ चलाने के लिए एक ड्राइविंग स्टैंड भी है। 11 किलोमीटर लंबी रथयात्रा वराछा स्थित मिनी बाजार से शुरू होगी और सरथाना जकातनाका तक जाएगी। रथ यात्रा कुल 11 किलोमीटर की होगी। जो सूरत वराछा मिनी बाजार से शुरू होकर सरथाना जकातनाका तक जाएगी। यह रथ पहले वड़ोदरा में तैयार किया गया था और इसका स्ट्रक्चर पूरा होने के बाद इसे सूरत लाकर आकर्षक बनाया गया है। इसके निर्माण में आठ माह की अवधि लगी है।
Published on:
17 Jun 2023 10:00 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
