
SHYAM JAGAT NEWS: खाटूधाम में साकार होगा आनंदम धाम
सूरत. वस्त्रनगरी सूरत के श्यामभक्तों के श्रीश्याम सरकार परिवार ट्रस्ट सूरत-खाटू व श्रीखेड़ापति बालाजी ट्रस्ट की ओर से श्रावण शुक्ल एकादशी के अवसर पर खाटूश्यामजी में श्रीश्याम अखाड़ा महोत्सव का आयोजन 8 अगस्त सोमवार को किया जाएगा। महोत्सव में देशभर के 61 भजन गायक 14 घंटे तक लगातार भजनों की सरिता श्रीश्याम सेवा ट्रस्ट संचालित हैदराबाद धर्मशाला में बहाएंगे।
आयोजक ट्रस्ट के योगेश बंसल व राजू लोहिया ने बताया कि प्रत्येक एकादशी के मौके पर बाबा श्याम की नगरी खाटूधाम में ट्रस्ट की ओर से भजन संध्या आयोजित की जाती है और इस बार श्रावण शुक्ल एकादशी सोमवार को श्रीश्याम अखाड़ा महोत्सव का आयोजन हैदराबाद धर्मशाला में किया जाएगा। बाबा श्याम के श्रृंगारित दरबार के समक्ष सुबह सवा नौ बजे अखंड ज्योत प्रज्ज्वलन के साथ श्रीश्याम अखाड़ा महोत्सव शुरू होगा और इसमें बारी-बारी से सभी 61 भजन गायक बाबा श्याम के भजनों की प्रस्तुति देंगे। महोत्सव मध्यरात्रि तक चलेगा। इस अवसर पर छप्पनभोग, पुष्पवर्षा, इत्रफुहार आदि के आयोजन भी किए जाएंगे।
कांवड़ यात्रा निकलेगी
सूरत. श्रीराम मंदिर सेवा समिति द्वारा तिरंगा कांवड़ यात्रा रविवार सुबह सात बजे नानपुरा में तापी नदी के नावडी घाट से आयोजित की जाएगी। यात्रा में शामिल कांवडि़ए बाद में विभिन्न मार्ग से होकर उधना स्थित श्रीराम मंदिर पहुंचेंगे और जलाभिषेक करेंगे। कांवड़ यात्रा के दौरान तिरंगा टीम भी विशेष रूप से मौजूद रहेगी।
भागवत कथा में गिरिराज पूजन आज
सूरत. सिटीलाइट स्थित महाराजा अग्रसेन भवन के पंचवटी हॉल में कुलेरीवाला परिवार की ओर से 3 अगस्त से आयोजित श्रीमद्भागवत कथा ज्ञानयज्ञ में रविवार को गिरिराज पूजन का आयोजन किया जाएगा। कथा के दौरान व्यासपीठ से आचार्य डॉ. रोहिताश भारद्वाज बरसानेवाले प्रतिदिन दोपहर 3 से शाम 7 बजे तक कथा का श्रवण श्रद्धालुओं को करा रहे हैं। रविवार को गिरिराज पूजन के बाद 8 अगस्त को कृष्ण-रुकमणि विवाह, 9 को सुदामा चरित्र, परीक्षित मोक्ष तथा 10 को कथा की सुबह 10 बजे पूर्णाहुति की जाएगी।
Published on:
07 Aug 2022 10:22 am
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
