
SURAT SPECIAL NEWS: पुत्र-पुत्री के बाद सूरत में माता-पिता को भी भाया संयम मार्ग
सूरत. पुत्र व पुत्री के संयम मार्ग का वरण करने के बाद हीरा उद्यमी माता-पिता ने भी दीक्षा ग्रहण करने का निश्चय कर लिया है। शहर के उमरा जैन संघ में दीपेश शाह व उनकी पत्नी पीकाबेन शाह 20 अगस्त को आचार्य रश्मिरत्न सुरीश्वर महाराज के सानिध्य में दीक्षा मुहूर्त ग्रहण करेगी। संघ में आयोजित संयम मुहुर्तोत्सव में बताया गया कि बेलगाम से वर्षों पहले हीरा व्यवसाय के लिए दीपेश शाह सूरत में स्थायी हुए थे। 10 वर्ष पहले उनकी पुत्री प्रियांशी ने 12 वर्ष की उम्र में दीक्षा ग्रहण की थी और साध्वी परार्थरेखा बनी थी। इसके पांच वर्ष बाद फरारी बॉय के नाम से लोकप्रिय हुए दीपेश-पीका के पुत्र भव्य शाह ने भी मुनि भाग्यरत्न महाराज बनकर संयम मार्ग का वरण किया था। अब उसी राह पर दीपेश शाह व पीकाबेन शाह भी आगे बढ़ेंगे और 20 अगस्त को दीक्षा मुहूर्त ग्रहण करेंगे। गुरुवार को वे दोनों उमरा जैन संघ में संतवृंद का आशीर्वाद ग्रहण करने पहुंचे थे।
आयंबिल दिवस मनाया
सूरत. आचार्य आनंद ऋषि महाराज की 123वीं जयंती को श्रीवर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ, उधना-सूरत की ओर से आयंबिल दिवस के रूप में गौतम मुनि, चेतन मुनि के सानिध्य में मनाया गया। संघ के देवेंद्र बोकाडिया ने बताया कि गौतम मुनि के आह्वान पर उधना श्रीसंघ ने 1008 आयंबिल का संकल्प किया और बाद में 1108 आयंबिल कर गुरुदेव को जन्मदिवस की अनूठी भेंट दी। इस मौके पर संघ के अध्यक्ष भगवतीलाल परमार, लाभार्थी परिवार के बाबुलाल, सुरेशकुमार, सोहनलाल, छोटूलाल, संजयकुमार चंडालिया समेत अन्य कई लोग मौजूद थे।
ग्रीनवैली सोसायटी में पौधरोपण
सूरत. मेरी माटी, मेरा देश अभियान के तहत मंगलवार को वेसू स्थित ग्रीनवैली सोसायटी में राजस्थान पत्रिका व ग्रीनमैन बसंत खेतान के सहयोग से पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान ध्वजारोहण, सांस्कृतिक कार्यक्रम, नृत्य आदि के आयोजन सोसायटी सदस्यों की ओर से किए गए। इस मौके पर मुख्य अतिथि अनिल रुंगटा, प्रकाश सुल्तानिया, श्याम खेतान, सुनील गोयल, नरेंद्र मंत्री आदि मौजूद थे।
Published on:
17 Aug 2023 09:39 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
