24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SURAT SPECIAL NEWS: गंगा आरती के समान सूरत में भी होगी ‘तापी आरती’

- जहांगीरपुरा स्थित राममढ़ी के लाल घाट पर की गई तैयारियां, हरिद्वार व बनारस से आएंगे विद्वानजन : - बद्रीनारायण व सूर्यपुर संस्कृत महाविद्यालय के वेदपाठी भी संभालेंगे जिम्मा    

2 min read
Google source verification
SURAT SPECIAL NEWS: गंगा आरती के समान सूरत में भी होगी ‘तापी आरती’

SURAT SPECIAL NEWS: गंगा आरती के समान सूरत में भी होगी ‘तापी आरती’

सूरत. नवरात्र पर्व के अवसर पर सूरत महानगर में सूर्यपुत्री तापी नदी के घाटों पर भी अब हरिद्वार, बनारस के समान गंगा आरती के नजारे देखने को मिलेंगे। नवरात्र पर्व की सप्तमी तिथि से जहांगीरपुरा में तापी किनारे स्थित राममढ़ी आश्रम के लाल घाट पर यह नजारा देखने को मिलेगा। तापी आरती की तैयारियां आश्रम के संतजन ने शुरू कर दी है। घाट पर इस सिलसिले में रविवार को साफ-सफाई भी की गई।तापी नदी की गोद में बसी सूरत नगरी में भी नियमित सांध्य तापी आरती का नजारा लोगों को जहांगीरपुरा स्थित राममढ़ी आश्रम परिसर में देखने को मिलेगा। आश्रम के संत मूळदास बापू ने बताया कि नवरात्र पर्व के अवसर पर 21 अक्टूबर महासप्तमी को राममढ़ी आश्रम के लाल घाट पर संध्याकाल में तापी आरती का आयोजन किया जाएगा। शुरुआत में तापी आरती के आयोजन प्रत्येक शनिवार व रविवार को जन सहयोग से किए जाएंगे। इस सिलसिले में हरिद्वार व बनारस से गंगा आरती के जानकार विद्वानजन एक-दो दिन में सूरत आएंगे और आश्रम के साधकों के अलावा बद्रीनारायण संस्कृत महाविद्यालय व सूर्यपुर संस्कृत महाविद्यालय के वेदपाठियों को आरती की पूरी जानकारी सिखाएंगे।

- घाट पर की गई साफ-सफाई :

जहांगीरपुरा स्थित राममढ़ी आश्रम के लाल घाट व कुरुक्षेत्र घाट पर रविवार सुबह साफ-सफाई भी की गई। इस संबंध में आश्रम से जुड़े व मनपा पानी समिति के उपाध्यक्ष कुणाल सेलर ने बताया कि घाट पर नवरात्र पर्व के मौके पर तापी आरती सप्तमी तिथि से होगी। इससे पूर्व स्वच्छता अभियान के तहत घाटों पर सैकड़ों लोगों ने मिलकर साफ-सफाई की। इस दौरान महापौर दक्षेश मावानी, गार्डन समिति अध्यक्ष गीता सोलंकी, पार्षद गौरी सापरिया आदि मौजूद रहे।

- अंबिका निकेतन घाट पर भी आरती :

नवरात्र पर्व के मौके पर आश्विन शुक्ल प्रतिपदा रविवार को जनमंगल कल्याण सेवा चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से सूर्यपुत्री तापी मैया की आरती के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ट्रस्ट ने बताया कि नवरात्र पर्व के मौके पर पार्ले प्वाॅइंट स्थित तापी नदी के अंबिका निकेतन व राधाकृष्ण मंदिर के निकट घाट पर शाम सात बजे से तापी आरती का आयोजन किया गया।