5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SURAT SPECIAL NEWS: हनुमद् गुणगान से होगा नए साल का स्वागत

:: 31 दिसंबर को श्रीमानस मंडल की ओर से 108 हनुमान चालीसा का अखंड पाठ  

2 min read
Google source verification
SURAT VIDEO: श्रीराम जानकी परिवार ने मनाया 12वां वार्षिक उत्सव

SURAT VIDEO: श्रीराम जानकी परिवार ने मनाया 12वां वार्षिक उत्सव

सूरत. नए साल की आगमन वेला पर शहर के सिटीलाइट क्षेत्र में हनुमद्नाम का जाप होगा। सुबह से मध्यरात्रि तक श्रीहनुमान चालीसा का अखंड पाठ होगा और इसमें शहर के कई हनुमद् भक्त संगठन व सुंदरकांड मंडल के सैकड़ों सदस्य शामिल रहेंगे। कार्यक्रम का आयोजन श्रीमानस मंडल की ओर से 31 दिसंबर को सिटीलाइट स्थित माहेश्वरी भवन में किया जाएगा।

मंडल ने जानकारी में बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रीमानस मंडल युवाधन को नए साल के अवसर पर भक्तिभाव के साथ हनुमानजी महाराज से जोड़ने का प्रयास 108 आसन से 108 श्रीहनुमान चालीसा पाठ के आयोजन के साथ करेगा। भवन में सुबह सालासर हनुमानजी महाराज के श्रृंगारित दरबार के समक्ष अखंड ज्योत प्रज्ज्वलित कर 108 अखंड श्रीहनुमान चालीसा पाठ की शुरुआत की जाएगी। इस अवसर पर 108 सवामणि का प्रसाद भी बाबा को परोसा जाएगा। मंडल की ओर से गत 15 वर्षों से जारी यह आयोजन सूरत मानव सेवा संघ, छांयड़ो के सहायतार्थ किया गया है। छांयड़ो की ओर से वेसू में श्रीश्याम मंदिर, सूरतधाम के पास नए हॉस्पिटल का निर्माण करवाया जा रहा है।

श्री करणी-इंद्र भक्त मंडल का 13वां वार्षिकोत्सव संपन्न

सूरत. श्रीकरणी-इंद्र भक्त मंडल की ओर से सिटीलाइट स्थित माहेश्वरी भवन में रविवार को 13वां वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु महिला-पुरुष मौजूद रहे और भक्ति धारा में गोते लगाए।मंडल की ओर से बताया गया कि वार्षिकोत्सव की शुरुआत दोपहर में श्रीकरणी-इंद्र दरबार के समक्ष अखंड ज्योत प्रज्ज्वलन से की गई। इस अवसर पर मंडल व आमंत्रित कलाकार फतेहपुर के रामअवतार मारवाड़ी व हमीदभाई ने भजनों की प्रस्तुति दी। इसमें सातम री प्रभात सवारी देशाने चली..., चालो रे साथिडा आपा देशनोक चाला..., रंग लाग्यो जी माने कोड लाग्यो...आदि भजनों पर श्रद्धालु भक्तिभाव के साथ जमकर झूमे। श्रीकरणी-इंद्र भक्त मंडल की ओर से प्रत्येक महीने के अंतिम रविवार को भजन कार्यक्रम के आयोजन की जानकारी भी दी गई।