3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SURAT SPECIAL NEWS: अब देशभर में लागू होगी एकल गौग्राम योजना

- धनबाद में तीन दिवसीय गौग्राम कुंभ का दिसंबर में होगा आयोजन - गौ ग्राम योजना दो वर्ष पहले ही की गई थी लागू

2 min read
Google source verification
SURAT VIDEO: गौ ग्रास के लिए मुक्त हस्त से दान

SURAT VIDEO: गौ ग्रास के लिए मुक्त हस्त से दान

सूरत. बगैर सरकारी सहयोग व सहूलियत के देशभर में वनवासी विकास व गौसंवर्धन की दिशा में गत 25 वर्षों से कार्यरत एकल श्रीहरि वनवासी विकास ट्रस्ट एकल अभियान के माध्यम से अब नया प्रयोग होने जा रहा है। यह नया प्रयोग झारखंड में आयोजित तीन दिवसीय गौग्राम कुंभ के दौरान एकल गौ ग्राम योजना के रूप में देशभर में किया जाएगा। झारखंड के धनबाद में आयोजित कुंभ में सूरत समेत देशभर से 1500 से ज्यादा पदाधिकारी व कार्यकर्ता भाग लेंगे।एकल गौ ग्राम योजना के संबंध में एकल श्रीहरि वनवासी विकास ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश मित्तल ने बताया कि वर्ष 2021 में गौपाष्टमी पर्व के मौके पर एकल अभियान ने गौग्राम योजना की शुरुआत झारखंड व पश्चिम बंगाल राज्य में की थी। इस योजना के तहत गौशाला की बगैर दुधारू गाय वनवासियों को देकर उन्हें आजीविका उपार्जन की जानकारी दी गई। यह सिलसिला दो साल तक चलने के बाद अब इस योजना को देशभर में लागू किए जाने की तैयारी की गई है। ट्रस्ट की एक अन्य एकल ग्रामोत्थान योजना के तहत वनवासी महिलाओं को कम्प्यूटर व सिलाई प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाने का कार्य भी जारी है। दक्षिण गुजरात में सोनगढ़ केंद्र के रूप में कार्यरत है और यहां सैकड़ों वनवासी महिलाएं व युवतियां प्रशिक्षित होकर आत्मनिर्भर बनीं हैं।

- देशभर के 65 हजार गांव में पहुंचे :

एकल अभियान के माध्यम से गुजरात के वनवासी अंचल के 2300 व देशभर के 65 हजार गांव में संस्कार शिक्षा केंद्र, एकल ग्रामोत्थान योजना के तहत पहुंच बनाई है। शहर के धनाढ़्य वर्ग व वनवासी समाज के बीच नगर, अंचल व सेवावृत्ति के माध्यम से तालमेल बनाकर सामाजिक समरसता को मजबूत किया जा रहा है। इसमें विशेष रूप से व्यास कथाकार योजना शामिल है। एकल गौ ग्राम योजना के तहत झारखंड व बंगाल में एक हजार से ज्यादा गायें वनवासी किसानों तक पहुंची और इनके लाभ के बारे में यह किसान धनबाद में 23 दिसंबर से आयोजित तीन दिवसीय गौ ग्राम कुंभ में जानकारी देंगे। इसके बाद देशभर में एक करोड़ वनवासी किसानों तक बगैर दुधारू गायें पहुंचाने के लक्क्ष्य के साथ एकल अभियान इस योजना को शुरू करेगा। कुंभ के दौरान सूरत समेत दक्षिण गुजरात से बड़ी संख्या में गौभक्त व ट्रस्ट के सदस्य-पदाधिकारी भाग लेंगे।