24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SURAT SPECIAL NEWS: एक सौ किमी की दौड़, तोड़ डाले रिकॉर्ड

-सापुतारा की पहडिय़ों में ऊंचे-नीचे, पथरीले वनीय रास्तों पर दौड़ते रहे सूरत के सौ समेत 145 महिला-पुरुष धावक -145 धावकों में से 45 महिलाएं, उनमें भी 35 विवाहित शामिल, रीना व विशाल ने किए पुराने रिकॉर्ड ब्रेक

3 min read
Google source verification
SURAT SPECIAL NEWS: एक सौ किमी की दौड़, तोड़ डाले रिकॉर्ड

SURAT SPECIAL NEWS: एक सौ किमी की दौड़, तोड़ डाले रिकॉर्ड

सूरत. स्वयं को स्वस्थ रखने के लिए नियमित दौड़ की प्रेक्टिस ने इन धावकों को रिकॉर्ड ब्रेक करने के लायक बना दिया। यह रिकॉर्ड भी इन धावकों ने कोई 5-10 किमी दौड़कर नहीं बनाए बल्कि 100 और 220 किमी की लगातार दौड़ लगाकर बनाए हैं। यह कारनामे पिछले दिनों दक्षिण गुजरात के हिल स्टेशन सापुतारा में सुरती रनर द्वारा आयोजित अल्ट्रा मैराथन समिट-6 में पूरे हुए हैं।
बीते दो वर्ष के कोरोनाकाल में प्रत्येक व्यक्ति स्वास्थ्य के प्रति सजग बना है और बेहतर स्वास्थ्य के लिए कई तरह के प्रयास वे लगातार कर रहे हैं। इन प्रयासों में दौड़ भी शामिल है और इसमें बेहतर स्वास्थ्य के साथ-साथ लम्बी दूरी की दौड़ पूरी करने के लक्ष्य, रिकॉर्ड, उपलब्धियां भी शामिल है। हाल के दिनों में सुरती रनर नामक ग्रुप ने अल्ट्रा मैराथन समिट-6 का 25 किमी, 50 किमी, 100 किमी, 161 किमी और 220 किमी दौड़ के आयोजन सापुतारा की पहाडिय़ों के बीच किया और इसमें कुल 145 महिला-पुरुष धावकों ने भाग लिया। इनमें से एक सौ किमी की मैराथन दौड़ विजेता ने रिकॉर्ड ब्रेक के साथ पूरी की है। विजेता बनी धावक रीना मारु ने 14 घंटे 44 मिनट में 100 किमी की दौड़ पूरी की और पुराना 15 घंटे 9 मिनट का रिकॉर्ड ब्रेक किया। इसके अलावा 220 किमी की अल्ट्रा मैराथन दौड़ ख्याति पटेल ने 47 घंटे और 14 मिनट में पूरी की। इससे पहले ख्याति ने इतनी ही लंबी दौड़ उत्तरकाशी में 48 घंटे में पूरी की थी।

-घर में चौकी-चुल्हा के साथ-साथ यह भी

अल्ट्रा मैराथन समिट-6 में 25 किमी, 50 किमी, 100 किमी, 161 किमी और 220 किमी दौड़ के इवेंट्स शामिल थे और इनमें कुल 145 धावकों ने भाग लिया। इनमें से 100 धावक सूरत से और शेष 45 देशभर से थे। इनमें शामिल 45 महिला धावकों में से 35 विवाहित है, जिन्हें अपने स्वास्थ्य के साथ-साथ परिवार की सेहत का भी ख्याल घर में चौकी-चुल्हा संभालकर रखना होता है। अधिकांश महिला धावकों ने अपनी-अपनी दौड़ पूरी की बताई है।

-आसान नहीं होती पहाडिय़ों में दौड़

दक्षिण गुजरात में समुद्र तल से 900 मीटर की ऊंचाई पर स्थित सापुतारा की पहाडिय़ों के बीच अल्ट्रा मैराथन दौड़ पूरी करना कोई आसान काम नहीं था। धावकों के मुताबिक दौड़ की मुश्किलें केवल इससे समझी जा सकती है 85 किलोमीटर की दौड़ अधिकांश फिनिशर ने बारह से साढ़े बारह घंटे की अवधि में पूरी कर ली थी, लेकिन बाद की 15 किलोमीटर की दौड़ पूरी करने में ही उन्हें साढ़े तीन से चार घंटे की अवधि लग गई।

-प्रेक्टिस के लिए फ्लाइओवर ब्रिज को चुना

सापुतारा की पहाडिय़ों के बीच ऊंचे-नीचे रास्तों पर दौडऩे के लिए 100 किमी के विजेता विशाल, समीर, डॉ. जिग्नेश, जाह्नवी, गणेश, विपिन, गुंजन, दर्शिनी समेत अधिकांश धावकों ने सूरत के फ्लाइओवर ब्रिज पर अल्ट्र मैराथन समिट-6 से पहले काफी पसीना बहाया। सभी धावक बताते हैं कि आयोजन में शामिल होने के लिए उन्होंने 4 माह पहले से प्रेक्टिस शुरू कर दी थी और कई घंटों तक वे एक हजार किमी तक दौड़े हैं।