17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SURAT SPECIAL NEWS: घाट पर तापी आरती की तैयारियां पूरी, ताप किनारे सैकड़ों दीप झिलमिलाएंगे

-शनिवार शाम गंगा आरती सा नजारा होगा  

less than 1 minute read
Google source verification
surat

SURAT SPECIAL NEWS: घाट पर तापी आरती की तैयारियां पूरी, ताप किनारे सैकड़ों दीप झिलमिलाएंगे,SURAT SPECIAL NEWS: घाट पर तापी आरती की तैयारियां पूरी, ताप किनारे सैकड़ों दीप झिलमिलाएंगे

सूरत. नवरात्र पर्व के उपलक्ष में आश्विन शुक्ल सप्तमी शनिवार की शाम सैकड़ों दीप तापी मैया की आरती के दौरान जहांगीरपुरा में राममढ़ी आश्रम के लाल घाट पर झिलमिलाएंगे। गंगा आरती के समान तापी आरती की तैयारियां आयोजकों की ओर से लगभग पूरी कर ली गई है। घाट पर तापी आरती के प्लेटफार्म बनाने की तैयारियां भी जारी है।

दुनियाभर में प्रख्यात गंगा आरती का नजारा देखने के लिए प्रतिदिन संध्याकाल में हरिदवार व बनारस में गंगा नदी के घाटों पर हजारों लोग जमा होते हैं। अब यह नजारा तापी नदी के किनारे पर भी लोगों को देखने को मिलेगा। गंगा आरती के समान तापी आरती की तैयारियां शहर के जहांगीरपुरा क्षेत्र स्थित राममढ़ी आश्रम प्रांगण में की जा रही है। यहां तापी नदी के लाल घाट पर तापी आरती के लिए प्लेटफार्म बनाने की प्रक्रिया भी तेजी से जारी है।तापी आरती के लिए राममढ़ी आश्रम के संत मूळदास बापू के शिष्यों व श्रद्धालुओं के अलावा शहर की संस्कृत पाठशाला व महाविद्यालय के वेदपाठी छात्र भी तैयार किए गए बताए हैं। तापी आरती की तैयारियों में राममढ़ी आश्रम के अलावा प्रोजेक्ट सूरत सफाई अभियान, श्रीकुरुक्षेत्र श्मशान भूमि जीर्णोद्धार ट्रस्ट समेत अन्य सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं के सदस्य सक्रिय है। इस संबंध में प्रोजेक्ट सूरत सफाई अभियान से जुड़े कुणाल सेलर ने बताया कि राममढ़ी आश्रम के निकट तापी किनारे लाल घाट की साफ-सफाई के बाद वहां प्लेटफार्म निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। गंगा आरती के समान सूरत में तापी आरती आश्विन शुक्ल सप्तमी शनिवार शाम छह बजे से लाल घाट पर शुरू की जाएगी। तापी आरती में शामिल होने के लिए शहर के कई प्रबुद्धजनों को भी निमंत्रण दिया गया है। वहीं, शहरीजनों में भी इसके प्रति उत्सुकता बनी हुई है।