
SURAT SPECIAL NEWS: गोविंद बोलो, हरि गोपाल बोलो...की आज दिनभर रहेगी गूंज
सूरत. भाद्रपद कृष्ण अष्टमी गुरुवार को सुबह से ही आला रे आला, गोविंदा आला...की गूंज सूरत समेत दक्षिण गुजरात में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व के मौके पर होती रहेगी। शहरभर में पर्व की तैयारियां आयोजकों ने पूरी कर ली है। इस दौरान श्रीश्याम मंदिर, सूरतधाम, राधाकृष्ण मंदिर, इस्कॉन मंदिर, स्वामीनारायण मंदिर, गोवर्धन हवेली समेत अन्य कई छोटे-बड़े मंदिरों में हर्षोल्लास के साथ भगवान श्रीकृष्ण का प्राकट्य पर्व मनाया जाएगा।
सूरत शहर में पिछले कुछ दिनों से ही स्कूलों व अन्य सामाजिक-धार्मिक संस्थाओं की ओर से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व के उपलक्ष में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। बुधवार को भी इस तरह के कई कार्यक्रम शहर में आयोजित किए गए। भाद्रपद कृष्ण अष्टमी गुरुवार को ठाकुरजी का प्राकट्य उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। पर्व की तैयारियां सभी जगहों पर पूरी कर ली गई है और मंदिरों में विशेष सजावट की गई। गुरुवार को मंदिरों में सुबह से ही धार्मिक कार्यक्रमों की शुरुआत हो जाएगी। इस दौरान भगवान के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ भी सुबह से ही जमा होगी। कई मंदिरों में कई कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। उधर, शहर के लिंबायत स्थित संजय नगर व भागल चौराहे पर दही हांडी फोड़ने के कार्यक्रम आयोजित होंगे। वहीं, गली-मोहल्ले में भी दही हांडी फोड़ने के लिए गोविंदा टोलियों की आतुरता उत्साह के साथ दिखाई देगी। इसके अलावा लाडवी स्थित ओम नंदेश्वर गौशाला समेत अन्य गौशाला में भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व अयोध्या के संत वल्लभाचार्य महाराज के सानिध्य में मनाया जाएगा। इस दौरान तुलसीदल, अभिषेक, गौ पूजन आदि के आयोजन होंगे।
- बाजार में रौनक, सजावट सामग्री की खरीदारी :
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व के मौके पर बुधवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में लोगों ने पूजा सामग्री के अलावा अन्य आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी की। शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर केले के पत्ते, फल-फूल आदि की खरीदारी के लिए भीड़ जमा रही। वहीं, पूजा सामग्री की दुकानों पर भी लोगों ने लड्डूगोपाल, झूला, श्रृंगार सामग्री समेत अन्य कई वस्तुओं की खरीदारी की।
- श्रीश्याम मंदिर, सूरतधाम में जन्माष्टमी महोत्सव :
श्रीश्याम मंदिर, सूरतधाम में जन्माष्टमी महोत्सव गुरुवार को मनाया जाएगा। श्रीश्याम दरबार के पट रात्रि साढ़े नौ बजे मंगल होंगे और सालासर बालाजी औऱ शिव दरबार के पट रात्रि 11 बजे मंगल होंगे। सभी पट रात्रि 12 बजे कृष्ण जन्म के समय एक साथ खुलेंगे। इस अवसर पर शाम सात बजे से मध्यरात्रि तक मंदिर प्रांगण में आयोजित भजन संध्या में स्थानीय गायक भजनों की प्रस्तुति देंगे। मंदिर के पट रात्रि साढ़े बारह बजे तक खुले रहेंगे।वहीं, पाॅर्ले प्वॉइंट स्थित राधाकृष्ण मंदिर में शाम को श्रीकृष्ण-राधारानी का पूजा-अभिषेक होगा। शुक्रवार सुबह नौ बजे नंदोत्सव, मटकी फोड़, प्रसाद आदि के आयोजन किए जाएंगे।
-इस्कॉन के विभिन्न क्षेत्र में होंगे कार्यक्रम :
शहर के जहांगीरपुरा स्थित इस्कॉन मंदिर समेत विभिन्न क्षेत्र स्थित इस्कॉन मंदिरों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व के आयोजन गुरुवार को किए जाएंगे। इस दौरान वेसू, वराछा, परवत पाटिया आदि क्षेत्र स्थित इस्कॉन मंदिरों में सुबह से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। वहीं, बुधवार को मंदिर में श्रद्धालुओं ने सजावट समेत अन्य तैयारियों में भाग लिया। यहां आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु भाग लेंगे। इस मौके पर पूजा-अभिषेक, हरि-संकीर्तन, दर्शन, प्रसाद आदि के आयोजन होंगे।
-महिला मंडल ने मनाया नंद उत्सव:
माहेश्वरी मुस्कान मंडल की ओर से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व के उपलक्ष में बुधवार को वेसू स्थित श्रीश्याम पैलेस में नंद उत्सव मनाया गया। मंडल की अध्यक्ष पुष्पा सोमानी ने बताया कि उत्सव के दौरान मंडल सदस्यों ने लड्डूगोपाल सजाओ प्रतियोगिता में भाग लिया। इस मौके पर भजनों की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में विमला साबू, सरला मालू, मधु राठी, संतोष जाजू, अनुराधा सोमानी आदि मौजूद रही।
- बच्चों के संग मनाया उत्सव :
लायंस क्लब ऑफ सूरत मिडवेस्ट की ओर से सर्वोदय स्कूल के बच्चों के संग कृष्ण जन्माष्टमी एवं मटकी फोड़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चों को अल्पाहार करवाकर उपहार दिए गए। इस मौके पर बच्चे राधा-कृष्ण के रूप में सज-संवरकर आए थे। कार्यक्रम में वर्षा गोरीसरिया, निशि अग्रवाल, जगदीश फीटर, संगीता राठी, राजकुमार अग्रवाल, गीता अग्रवाल, निधि जिंदल आदि मौजूद थे।
Published on:
06 Sept 2023 09:56 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
