23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SURAT SPECIAL NEWS: सूरतधाम-टू-खाटूधाम, नॉनस्टॉप पैदल 950 किमी

सूरत से पहली बार डाक निशान यात्रा जाएगी.. - श्रीश्याम प्रचार सेवा संघ ने की आयोजन की तैयारियां

2 min read
Google source verification
SURAT NEWS: अखंड ज्योत है अपार माया...की गूंज आज

SURAT NEWS: अखंड ज्योत है अपार माया...की गूंज आज

सूरत. डाक कांवड़ यात्रा तो खूब सुनी है। अब डाक निशान यात्रा भी सुनने को मिल रही है। इस डाक निशान यात्रा की तैयारियां सूरत महानगर में श्रीश्याम प्रचार सेवा संघ ने शुरू कर दी है। श्रीश्याम मंदिर, सूरतधाम से राजस्थान में खाटूधाम तक बगैर कहीं रुके डाक निशान यात्रा सूरत से 950 किलोमीटर की दूरी पैदल तय कर मात्र 10 दिन में खाटूश्यामजी पहुंचेगी। यह जानकारी शनिवार दोपहर आयोजक संघ ने दी।

संघ के अध्यक्ष सुशील बंसल ने बताया कि श्याम बाबा के प्रति अगाध श्रद्धा व भक्ति के साथ डाक निशान यात्रा की तैयारियां श्रीश्याम प्रचार सेवा संघ ने शुरू कर दी है। यात्रा में प्राथमिक स्तर पर 50 श्यामभक्तों को शामिल किया जाएगा और उनके पंजीकरण की प्रक्रिया 19 सितंबर से शुरू की जाएगी। सूरतधाम से खाटूधाम डाक कांवड़ यात्रा का आयोजन अगले वर्ष 18 फरवरी से किया जाएगा। यात्रा में शामिल सभी पदयात्री बारी-बारी से लगातार पैदल चलेंगे और 10 दिन में सूरतधाम से खाटूधाम पहुंचेंगे। यात्रा के दौरान लगातार पांच-सात पदयात्री पैदल चलते रहेंगे। खाटूश्यामजी में तोरणद्वार से विशेष रूप से बाबा श्याम की पालकी यात्री खाटूधाम मंदिर तक ले जाई जाएगी, जहां यात्री बाबा के दरबार में डाक निशान चढ़ाएंगे।इस संबंध में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान आयोजक श्रीश्याम प्रचार सेवा संघ के संस्थापक संदीप बंसल, सचिव आशुतोष जैन, कोषाध्यक्ष दिनेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष रुपेश गोयल, मनोज शेरेवाला, नवीन अग्रवाल, आनंद नारनोलिया, रोहित बंसल, राहुल गुप्ता, संदीप भिवानीवाला, अंकित अग्रवाल, मोनु अग्रवाल समेत अन्य श्यामभक्त सदस्य मौजूद थे।

- प्रत्येक यात्री का 10 लाख का बीमा :

संघ के सूचना व प्रचार-प्रसार विभाग के बसंत खैतान ने बताया कि दस दिवसीय डाक निशान यात्रा में शामिल पदयात्रियों का 10-10 लाख का बीमा करवाया जाएगा। सूरतधाम से खाटूधाम 950 किमी पदयात्रा की रूट मैपिंग कर ली गई है। यात्रा सूरत से कामरेज, अंकलेश्वर, भरुच, वड़ोदरा, वासद, डाकोरजी, मोडासा, श्यामलाजी, बिछिवाड़ा, खेरवाड़ा, उदयपुर, नाथद्वारा, केलवा, भीम, ब्यावर, किशनगढ़, दुदु, जयपुर, चोमूं, रींगस से खाटूधाम पहुंचेगी। यात्रा के साथ-साथ बाबा श्याम का श्रृंगारित रथ, भोजन प्रसादी की व्यवस्था, वातानुकूलित स्लीपर बस, मेडिकल वैन समेत अन्य जरूरी सुविधाएं शामिल रहेगी।

- सात साल पहले खाटूधाम से आई थी पैदल यात्रा :

श्रीश्याम मंदिर, सूरतधाम के सात वर्ष पहले हुए प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव के अवसर पर राजस्थान में खाटूधाम से ज्योत पैदल यात्रा आयोजित की गई थी। इस यात्रा में 20 से ज्यादा श्रद्धालु पैदल यात्री राजस्थान व गुजरात के विभिन्न शहर-कस्बों से होकर 40 दिन बाद सूरत पहुंचे थे। तब यात्रा 12 दिसम्बर को खाटूधाम से रवाना होकर 22 जनवरी को सूरत पहुंची थी। इस पैदल यात्रा का रास्तेभर शहर-कस्बों के श्यामप्रेमी संगठनों की ओर से स्वागत किया गया था। इस यात्रा की व्यवस्था में भी कई श्यामभक्त 950 किलोमीटर के पूरे यात्रा मार्ग में सक्रिय रहे थे।