
अब कपड़ा बाजार खुलेगा केवल पांच दिन
सूरत. रिंगरोड कपड़ा बाजार की पहचान सूरत टैक्सटाइल मार्केट एक सप्ताह के लिए मंगलवार से बंद रहेगा। यह निर्णय कोरोना संक्रमण के बढ़ते दायरे को ध्यान में रख कपड़ा व्यापारियों की मांग को देखते हुए मार्केट को-ऑपरेटिव सोसायटी ने सोमवार शाम आवश्यक मीटिंग में किया है।
पंद्रह सौ से ज्यादा दुकानों वाले सूरत टैक्सटाइल मार्केट की व्यापारिक बुनियाद देशभर में कई दशकों से जमी है। अनलॉक-2.0 में ऑड-इवन सिस्टम के साथ सोमवार को रिंगरोड कपड़ा बाजार चालू हुआ लेकिन, कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों पर सूरत टैक्सटाइल मार्केट के कपड़ा व्यापारियों ने चिंता जताई और मार्केट एक सप्ताह के लिए बंद रखे जाने की मांग मार्केट को-ऑपरेटिव सोसायटी के समक्ष रखी गई। इस पर सोमवार शाम एसटीएम के बोर्डरूम में सोसायटी के पदाधिकारियों की आवश्यक बैठक बुलाई गई और उसमें एक सप्ताह के लिए सूरत टैक्सटाइल मार्केट सम्पूर्ण रूप से बंद रखे जाने का निर्णय किया गया। अगले सप्ताह सोमवार से मार्केट शुरू करने से पहले रविवार शाम सोसायटी की हालात पर नजर रखते हुए समीक्षा बैठक होगी भी होगी।
दोपहर 12 बजे तक खुलेगी दुकानें
सोमवार से शुरू हुए ऑड-इवन सिस्टम में मंगलवार को सूरत टैक्सटाइल मार्केट की इवन दुकानें दोपहर 12 बजे तक खुली रहेगी। इसकी वजह में सोसायटी ने बताया कि ऑड सिस्टम से सोमवार को खुली दुकानों के मालिक व्यापारियों को सात दिन के आवश्यक कार्य निपटाने का अवसर मिल गया था, उसी तरह से इवन सिस्टम से मंगलवार को खुलने वाली दुकानों के व्यापारियों को सात दिन के आवश्यक कार्य निपटाने के लिए दोपहर 12 बजे तक दुकानें खोलने की अनुमति दी गई है।
मार्केट ले सकते हैं स्वैच्छिक बंद का निर्णय
कपड़ा बाजार के व्यापारियों के संगठन फैडरेशन ऑफ सूरत टैक्सटाइल ट्रेडर्स एसोसिएशन ने सोमवार देर शाम विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते दायरे को ध्यान में रखकर रिंगरोड कपड़ा बाजार के टैक्सटाइल मार्केट में कार्यरत एसोसिएशन अथवा प्रबंधन निजी स्तर पर स्वैच्छिक बंद का निर्णय कर सकती है। सोमवार को ऑड-इवन सिस्टम से खुले कपड़ा बाजार में व्यापारियों की संख्या 35 फीसदी ही थी और ज्यादातर व्यापारी शाम चार बजे तक घर चले गए थे। ऐसे हालात में स्वास्थ्य को प्रमुखता देते हुए विभिन्न टैक्सटाइल मार्केट की ट्रेडर्स एसोसिएशन व प्रबंधन कमेटी आपसी विचार-विमर्श से स्वैच्छिक बंद का निर्णय कर सकती है।
सामाजिक जिम्मेदारी से लिया निर्णय
कपड़ा कारोबार में कई व्यापारिक संगठनों ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को ध्यान में बंद के निर्णय किए हैं। कपड़ा बाजार में भी बाहर से कई लोगों का आना-जाना होता है। ऐसी स्थिति में सूरत टैक्सटाइल मार्केट को-ऑपरेटिव सोसायटी ने सामाजिक जिम्मेदारी के साथ 19 जुलाई तक मार्केट बंद रखने का निर्णय किया है।
फूलचंद राठौड़, अध्यक्ष, सूरत टैक्सटाइल मार्केट को-ऑपरेटिव सोसायटी।
Published on:
13 Jul 2020 08:59 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
