18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Surat News : राज्य में सूरत प्लाज्मा दान में अव्वल

- ज्वेल्स के छह कारीगरों ने किया प्लाज्मा दान - चौथी महिला ने प्लाज्मा दान किया  

less than 1 minute read
Google source verification
Surat News : राज्य में सूरत प्लाज्मा दान में अव्वल

Surat News : राज्य में सूरत प्लाज्मा दान में अव्वल

सूरत.

राज्य में सूरत शहर प्लाज्मा दान में प्रथम स्थान पर है। शहर में बड़ी संख्या में हीरा श्रमिक, किसान, युवा कोरोना संक्रमण से मुक्त होने के बाद प्लाज्मा दान कर रहे हैं। शिवम ज्वेल्स के छह हीरा कारीगरों ने मंगलवार को प्लाज्मा दान किया।

कतारगाम की शिवम ज्वेल्स नामक हीरा कंपनी के एचआर हेड महेश धामेलिया ने बताया कि कोरोना काल में जब से हीरा कारखाने शुरू हुए है तभी से हीरा श्रमिक संक्रमित होना शुरू हो गए थे। महेश खुद भी कोरोना पॉजिटिव हो गए थे। परिजनों और दोस्तों की प्रेरणा के चलते महेश ने अपने साथ काम करने वाले छह हीरा कारीगरों के साथ मंगलवार को प्लाज्मा दान किया।

महिलाएं भी कर रही हैं प्लाज्मा दान

वेडरोड डभोली चार रास्ता निवासी मनाली राजेश अणधण (21) तथा उनके पिता राजेश को 20 जून को कोरोना पोजेटिव हो गई थी। इसके बाद निजी लैब में एन्टीबॉडी की जांच करवाई। इसमें एन्टीबॉडी डेवलप होने की रिपोर्ट के बाद स्मीमेर अस्पताल के ब्लड बैंक में प्लाज्मा डोनेट किया। बिना लक्षण वाले भी कोरोना मरीज हो सकते हैं। मनाली चौथी महिला है, जिन्होंने प्लाज्मा डोनेट किया है। इसके पहले न्यू सिविल अस्पताल की डॉ. श्वेता कुमार (27), शैली मेहता (28), स्मीमेर अस्पताल में जानकी कणथिया (21) ने प्लाज्मा डोनेट किया है।