राज्य के अनुदानित और सरकारी स्कूलों में पीटी टीचर की नियुक्ति के लिए पिछले दिनों गुजरात राज्य शिक्षा बोर्ड ने परीक्षा का आयोजन किया था। परीक्षा से पहले सरकार ने रिक्त पड़े पदों पर 11 माह के ठेके पर अस्थाई शिक्षक नियुक्त करने की घोषणा की थी। पहले परीक्षा जून में आयोजित करने का तय किया गया था। इसके बाद दो बार परीक्षा के तिथी के साथ शिक्षक की योग्यता में बदलाव किया गया। शिक्षक की न्यूनतम आयु 35 से बढ़ाकर 38 की गई और साथ में एमएससी इन यौगिक साइंस की डिग्री को भी मान्य रख परीक्षा लेने का तय किया गया। इसके बाद 3 से 6 नवम्बर तक परीक्षा के लिए पुन: पंजीकरण की प्रक्रिया की गई।