SURAT VIDEO : मेडिकल में 104 और डेंटल में 11 सीटें रही नॉन रिपोर्टिंग
सूरत. मेडिकल की पोस्ट ग्रेजुएशन (पीजी) सीट पर प्रवेश की योग्यता कम करने के बावजूद सीटें रिक्त पड़ी है। प्रवेश के तीन राउंड बाद भी मेडिकल में 104 और डेंटल में 11 सीटें खाली है। इन रिक्त पड़ी 115 सीटों को भरने के लिए प्रवेश का चौथा राउंड आयोजित करने की घोषणा की गई है। हाल ही में नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) ने पीजी मेडिकल में प्रवेश के नियमों में बड़ा बदलाव किया। पीजी नीट में शून्य स्कोर करने वाले उम्मीदवार को भी पीजी मेडिकल में प्रवेश के योग्य तय किया गया।
प्रवेश योग्यता का स्तर गिराने के बाद गुजरात की पीजी मेडिकल सीटों के लिए पुन: पंजीकरण की प्रक्रिया की गई। नियम में इतने बड़े बदलाव से लगा कि अब पीजी मेडिकल की सीटें भर जाएगी। प्रवेश के लिए उम्मीदवारों की कतार लग जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।