ACPC डिप्लोमा कॉलेज के संचालकों का कहना है कि आईटीआई का परिणाम देरी से आता है। जब तक परिणाम आता है, प्रवेश प्रक्रिया पूरी हो जाती है। इस वजह से हजारों आईटीआई वाले विद्यार्थी प्रवेश से वंचित रह जाते हैं। दूसरी ओर सर्टिफिकेट टू डिप्लोमा कोर्स की हजारों सीटें विद्यार्थियों के होने के बावजूद रिक्त पड़ी रहती हैं। इसलिए संचालकों ने प्रवेश समिति से निवेदन किया है कि सर्टिफिकेट टू डिप्लोमा कोर्स की देर से प्रवेश दिया जाए।