वीएनएसजीयू VNSGU के इंटीरियर डिजाइन के विद्यार्थियों को प्रोडक्ट डिजाइन एंड इनोवेशन विषय के तहत प्रोजेक्ट बनाना होता है। प्राध्यापक अंकित चांगावाला और जेनिश वाघ के मार्गदर्शन में खुशी मोदी, आयुषी मेहता, मानसी राणा, अक्षता शुक्ला और क्रिया पटेल ने मिलकर लूडो गेम को नया ही रूप दे दिया। इस नए रूप का नाम लेवल अप लूडो रखा गया है।