यूजी कोर्स के लिए पहले क्रेडिट फ्रेमवर्क जारी कर दिया गया था, लेकिन विश्वविद्यालय लंबे समय से पीजी के नए क्रेडिट फ्रेमवर्क का इंतजार कर रहे थे। यूजीसी ने पीजी पाठ्यक्रम के नए फ्रेमवर्क को जारी कर दिया है। नए बदलाव के अनुसार विद्यार्थी ने यूजी में जो भी मेजर या माइनर विषय की पढ़ाई की हो, वह इन दोनों में से किसी भी विषय में पीजी कर सकेगा। नए नियम अनुसार, यदि कॉमर्स के विद्यार्थी ने यूजी में एक साइंस विषय पसंद किया हो, तो वह साइंस विषय के आधार पर एमएससी में पीजी कर सकेगा। यह नियम साइंस व आर्ट्स संकाय में भी लागू होगा। इसके साथ विद्यार्थी ऑनलाइन, ऑफलाइन, हाइब्रिड और डिस्टेंस लर्निंग जैसे चार मोड में से किसी भी मोड में पीजी करे तो उसे मान्य रखा जाएगा।