वीएनएसजीयू के लॉ संकाय के एलएलबी पाठ्यक्रम की 1 दिसम्बर से परीक्षा शुरू हो रही है। सूरत के कई विद्यार्थी भरूच, नवसारी और वलसाड के लॉ कॉलेज में पढ़ते हैं। सीनेटर भावेश रबारी ने इन विद्यार्थियों की परीक्षा विवि के विभाग में ही आयोजित करने के लिए कुलपति को ज्ञापन सौंपा है।