सीटें रिक्त ना रह जाएं इसलिए ACPC प्रवेश समिति सी1, सी2 और डी ग्रेड विद्यार्थियों को टारगेट करने के चक्कर में है। डिप्लोमा में अधिक से अधिक विद्यार्थी प्रवेश लें इसलिए प्रवेश समिति ने मार्गदर्शन शिविर शुरू कर दिया है। गुजरात बोर्ड ने गुरुवार को 10वीं परीक्षा का परिणाम जारी किया। परीक्षा के लिए प्रदेश के कुल 7,41,411 विद्यार्थियों ने पंजीकरण करवाया था, इनमें से 7,34,898 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी और 4,74,893 विद्यार्थी परीक्षा पास करने में सफल रहे। परीक्षा का कुल परिणाम 64.62 प्रतिशत आया है। 2,60,005 विद्यार्थी परीक्षा में फेल हो गए। परीक्षा का परिणाम उम्मीद से कम आने पर डिप्लोमा इंजीनियरिंग कॉलेज के संचालक परेशान होने लगे हैं। क्योंकि इस बार रैंक वाले विद्यार्थियों की संख्या में बड़ी कमी आई है। इसका सीधा असर डिप्लोमा के प्रवेश पर होने वाला है।