26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सूरत

SURAT VIDEO : ढोल-नगाड़े के साथ गणपति बप्पा को दी विदाई

सूरत. हिंदूमिलन मंदिर के गजानन के स्वागत के साथ गुरुवार सुबह भागल से विनायकदेव की विसर्जन यात्रा का आगाज हुआ। यूं तड़के से ही कई श्रद्धालुओं ने राजमार्ग, कोटसफिल रोड, रिंगरोड, सिटीलाइट, वेसू, उधना, डिंडोली, लिम्बायत क्षेत्र से गणेशजी को तापी तट स्थित कृत्रिम तालाब, मगदल्ला , हजीरा और डुमस समुद्र किनारे ले जाना शुरू कर दिया था। दोपहर बाद भागल चौराहे पर बड़ी-बड़ी प्रतिमाओं का आना शुरू हो गया। बड़ी प्रतिमाओं के साथ भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा।

Google source verification

अनंत चतुर्दशी पर गुरुवार को भक्तों का उत्साह चरम पर रहा। भक्तों ने विधिविधान से श्रीजी की पूजा कर विसर्जन यात्रा की शुरुआत की। अबीर-गुलाल और ढोल-नगाड़ों के साथ भागल पर सुबह से ही गणपति की विसर्जन यात्रा निकलना शुरू हो गई थी। महिधरपुरा पुलिस थाने से टावर तक का रोड़ मेट्रो ट्रेन के काम के चलते बंद है। इसलिए इस विस्तार की सभी गणेश प्रतिमाओं को मोती टॉकीज से गलेमंडी के रास्ते चौकसी बाजार से होते हुए भागल पर लाया गया। यहां दोपहर बाद बड़ी-बड़ी झांपा बाजार, बेगमपुरा, महिधरपुरा, सैयदपुरा, स्टेशन रोड, गोलवाड़, गोपीपुरा और कोटसफिल रोड़ की बडी प्रतिमाएं एकत्रित हुई। एक साथ निकली बड़ी प्रतिमाओं की विसर्जन यात्रा देखने जनसैलाब उमड़ पड़ा।