अनंत चतुर्दशी पर गुरुवार को भक्तों का उत्साह चरम पर रहा। भक्तों ने विधिविधान से श्रीजी की पूजा कर विसर्जन यात्रा की शुरुआत की। अबीर-गुलाल और ढोल-नगाड़ों के साथ भागल पर सुबह से ही गणपति की विसर्जन यात्रा निकलना शुरू हो गई थी। महिधरपुरा पुलिस थाने से टावर तक का रोड़ मेट्रो ट्रेन के काम के चलते बंद है। इसलिए इस विस्तार की सभी गणेश प्रतिमाओं को मोती टॉकीज से गलेमंडी के रास्ते चौकसी बाजार से होते हुए भागल पर लाया गया। यहां दोपहर बाद बड़ी-बड़ी झांपा बाजार, बेगमपुरा, महिधरपुरा, सैयदपुरा, स्टेशन रोड, गोलवाड़, गोपीपुरा और कोटसफिल रोड़ की बडी प्रतिमाएं एकत्रित हुई। एक साथ निकली बड़ी प्रतिमाओं की विसर्जन यात्रा देखने जनसैलाब उमड़ पड़ा।