राज्यभर में इसका विरोध होने पर जीएमईआरएस MEDICAL ADMISSION को फीस बढ़ोतरी का निर्णय वापस लेना पड़ा, जिसकी अधिसूचना जारी की गई है। इसका सीधा असर मेडिकल कॉलेजों में हुए प्रवेश पर पड़ा है। प्रवेश समिति ने पहले राउंड में सभी प्रवेशों को रद्द कर दिया है। जिसके कारण नवसारी, वलसाड और राजपीपला मेडिकल कॉलेज में हुए प्रवेश भी रद्द हो गए हैं। जीएमईआरएस अंतर्गत आने वाले प्रदेश के 13 मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की फीस बढ़ाई गई थी। शिक्षा सत्र 2023 से सरकारी कोटा की फीस को 3.30 लाख से बढ़ाकर 5.50 लाख और मैनेजमेंट कोटा की फीस 9 लाख से बढ़ाकर 17 लाख किया गया था। साथ में एनआरआई कोटा की फीस 22 हजार डॉलर से 25 हजार यूएस डॉलर की गई थी।